सार
EPF के खाते में जल्द ही रुपया जमा होनेवाला है। सरकार ने ब्याज का रुपया क्रेडिट कराने का निर्देश भी जारी कर दिया है। ऐसे में आप 4 आसान तरीके से अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं।
नई दिल्लीः कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कर्मचारियों के खाते में रुपए डालने शुरू कर दिए हैं। शुक्रवार को देर शाम सरकार ने EPFO पर 8.1 प्रतिशत ब्याज देने का निर्णय लिया था। अगर आपको भी जानना है कि आपके काते में पैसे आए या नहीं, तो उसके एक, दो नहीं बल्कि पूरे चार तरीके हैं। जिससे घर बैठे आप जान सकेंगे कि आपके EPF खाते में रुपए आए या नहीं। साथ ही यह भी जान सकेंगे कि खाते में कितनी राशि जमा हुई।
इन चार तरीकों से जानें पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें
1. SMS के जरिये बैलेंस चेक
अगर आपको अपना UAN (Universal Account Number) पता है तो मैसेज के जरिए भी पीएफ बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको 7738299899 नंबर पर एक मैसेज लिख कर भेजना होगा। मैसेज में लिखना होगा, EPFOHO UN ENG। अब आपको मैसेज के जरिये जानकारी मिल जाएगी। मैसेज में ENG का मतलब लैंग्वेज से है। आप कई अन्य भाषाओं में भी यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आपको यह जानकारी हिंदी में चाहिए तो आपको मैसेज में EPFOHO UAN HIN लिखना होगा।
2. Missed Call के जरिए चेक करें बैलेंस
EPFO के साथ रजिस्टर्ड अपने मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करें। अब EPFO के मैसेज के जरिए पीएफ की डिटेल मिल जाएगी।
3. Online चेक करें बैलेंस
सबसे पहले आप https//passbook.epfindia.gov.in/memberpassbook/login को अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउजर से ओपेन कीजिए। अब UAN और पासवर्ड डालिए। इसके बाद कैप्चा कोड डालना होगा। अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। इस पेज पर ड्रॉप डाउन लिस्ट से अपना पीएफ नंबर सेलेक्ट कीजिए। अब आप अपना पासबुक देख सकेंगे।
4. UMANG App से भी चेक कर सकते हैं बैलेंस
अपने मोबाइल में UMANG App ओपेन करें। उसके बाद EPFO पर क्लिक करें। यहां आप अपने UAN के जरिए लॉग इन कर पीएफ बैलेंस देख सकते हैं।