सार
आपने अगर अभी तक ड्रांइविंग लाइसेंस नहीं बनवाया है, तो जल्दी बनवा लें। हम आपको इसके स्टेप बाय स्टेप तरीका भी बता रहे हैं। आपको बस 350 रुपए देने होंगे। उसके बाद आप लर्निंग के लिए अप्लाय कर सकते हैं।
बिजनेस डेस्कः आज हर आदमी को ड्राइविंग लाइसेंस (driving license) की जरूरत पड़ती है, लेकिन इसे बनवाने के लिए बहुत चक्कर काटने पड़ते हैं और काफी पैसा खर्च करने पर भी आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन पाता। ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने के लिए पहले टेस्ट देना पड़ता है, बावजूद इसके लिए परिवहन विभाग के कई चक्कर काटने पड़ते हैं।आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताते हैं, जिससे घर बैठे बहुत ही आसानी से और कम खर्च में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया जा सकता है।
करें ऑनलाइन आवेदन
सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा शुरू की है। इसके तहत आपको अपने शहर के आरटीओ ऑफिस में ऑनलाइन आवेदन भेजना होगा। इसके लिए आपको सबसे पहले https://parivahan.gov.in/ पर लॉग इन करना होगा। इसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस सेक्शन पर क्लिक कर वहां जो जानकारी मांगी जा रही हो, वह देनी होगी। इसके बाद सबमिट का ऑप्शन आएगा। सबमिट करने के बाद आपको मैसेज का इंतजार करना होगा।
सिर्फ 350 रुपए है फीस
ऐसे जब आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने जाते हैं तो आपको ज्यादा फीस चुकानी पड़ती है। अगर आपने किसी एजेंट के जरिए लाइसेंस बनवाना चाहा तो वह भी आपसे अपना कमीशन वसूलता है। लेकिन ऑनलाइन एप्लिकेशन में आपको सिर्फ 350 रुपए फीस जमा करनी होती है। यह फीस भी आपको ऑनलाइन ही लोकल आरटीओ ऑफिस को अपने अकाउंट से ट्रांसफर करनी होगी। ऑनलाइन फीस जमा कर देने के बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा, जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट देने की जगह, तारीख और समय बताया गया होगा। निर्धारित दिन टेस्ट देने के 15 दिन के भीतर आपका ड्राइविंग लाइसेंस आपके पते पर आ जाएगा।
यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
- सबसे पहले सड़क परिवहन और राजमार्ग की आधिकारिक वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ को ओपन करें.
- मेन्यू बार में ऑनलाइन सेवाएं का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- इस पेज पर आपको उसमें दूसरे नंबर पर ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित सेवाएं का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- एक नया पेज ओपन होगा। इसमें सामने दिख रहे बॉक्स में सिलेक्ट स्टेट का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करके अपना राज्य चुन लें।
- इसक बाद एक और पेज ओपन होगा। इसमें आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें पहला Apply For Learner License और दूसरे नंबर पर Apply for Driving License का विकल्प दिखाई देगा।
- आप पहली बार लायसेंस बनवा रहें तो लर्नर लाइसेंस, वहीं गाड़ी चलाना अच्छे से सीख चुके हैं तो लाइसेंस के विकल्प पर क्लिक करें।
- लाइसेंस के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक लिस्ट आएगी, इसमें सबसे पहले अपनी डिटेल, अपलोड डॉक्यूमेंट, अपलोड फोटो एंड सिग्नेचर, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट की जगह और समय, पेमेंट फीस, वेरिफाई पे स्टेटस और अंत में प्रिंट रिसिप्ट का ऑप्शन आएगा उसे पूरी तरह से फिल करें।
- 350 रुपये की फीस जमा करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक संदेश आएगा जिसमें ड्राइविंग टेस्ट देने की जगह और टाइम बताया गया होगा।
- मैसेज में आए स्थान और समय पर जाकर आप अपना ड्राइविंग टेस्ट दें।
- ड्राइविंग टेस्ट ओके होने के 15 दिनों के अंदर आपका ड्राइविंग लाइसेंस आपके घर डाकसेवा के द्वारा पहुंचाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- एटीएम से ट्रांजेक्शन फेल होने पर बैंक से मिलेगा रोजाना 100 रुपया मुआवजा! जानें क्या है नियम