सार
प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई इंडियाबुल्स हाउसिंग, प्रमोटर समीर गहलोत और कुछ अन्य संबंधित कंपनियों और व्यक्तियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम, 2002 (PMLA) के तहत दर्ज एक मामले की रिपोर्ट के आधार पर की गई है।
मुंबई : मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ लगातार एक्शन में दिख रही ED ने एक बार फिर मुंबई (Mumbai) में छापा मारा है। इस बार यह कार्रवाई इंडियाबुल्स फाइनेंस सेंटर (IndiaBulls Finance Center) पर की गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र पुलिस ने 2014 और 2020 के बीच कंपनी के प्रमोटरों और निदेशकों द्वारा पैसों की हेरा-फेरी और अकाउंट में अनियमितताओं के लिए इंडियाबुल्स ग्रुप की कंपनियों के खिलाफ 13 अप्रैल 2021 में पालघर पुलिस ने केस दर्ज किया था। इसमें इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस भी शामिल है।
क्या मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े तार
जानकारी के मुताबिक, ED दिल्ली और मुंबई की संयुक्त टीम ने ये छापामार कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई इंडियाबुल्स हाउसिंग, प्रमोटर समीर गहलोत और कुछ अन्य संबंधित कंपनियों और व्यक्तियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम, 2002 (PMLA) के तहत दर्ज एक मामले की रिपोर्ट के आधार पर की गई है। पालघर में दर्ज केस में कहा गया था कि कंपनी ने पैसे की हेरा-फेरी की और बढ़ती कीमत के लिए अपने शेयरों में निवेश किया। जो केस दर्ज की गई है उसमें शिकायतकर्ता ने रियल एस्टेट कंपनियों का भी जिक्र किया है। जिन्होंने इंडियाबुल्स से कर्ज लिया था और पैसा वापस इंडियाबुल्स हाउसिंग शेयरों में भेज दिया था।
इसे भी पढ़ें-कौन है इकबाल कासकर, मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED को मिली कस्टडी, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से भी है कनेक्शन
इंडियाबुल्स के बारे में
बता दें कि इंडियाबुल्स ग्रुप हाउसिंग फाइनेंस, कंज्यूमर फाइनेंस और पर्सनल वेल्थ में दिलचस्पी रखने वाला एक डायवर्सिफाइड फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रुप साथ ही समूह की रियल एस्टेट, फार्मास्यूटिकल्स, लाइटिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर एंड कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लीजिंग में भी मौजूदगी है। इंडियाबुल्स ग्रुप की प्रमुख कंपनियों में, समूह की प्रमुख कंपनी, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, को क्रिसिल एंड केयर सहित प्रमुख रेटिंग एजेंसियों द्वारा AA का दर्जा दिया गया है और इंडियाबुल्स रियल एस्टेट एक प्रीमियम रियल एस्टेट डेवलपर है, जो गुणवत्तापूर्ण ऐतिहासिक परियोजनाओं के निर्माण में लगा हुआ है।
इसे भी पढ़ें-यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर को बड़ी राहत, इस केस में मिली जमानत लेकिन नहीं आ पाएंगे जेल से बाहर, जानिए क्यों
छापे की खबर से शेयर गिरे
वहीं ED की रेड की खबर से इंडियाबुल्स के शेयर के मूल्य तेजी से गिरने शुरू हो गए हैं। अब तक NSE पर इसके शेयर के मूल्य 1.03 प्रतिशत गिरकर 182.60 रुपए पर आ गए हैं और इसमें अभी भी गिरावट जारी है।
इसे भी पढ़ें-मनी लॉन्ड्रिंग केस में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े लोगों के 10 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
इसे भी पढ़ें-महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री Anil Deshmukh की फिर बढ़ीं मुश्किलें, डिफाल्ट जमानत याचिका कोर्ट ने की खारिज