सार
देश की शीर्ष 10 कंपनियों में से आठ का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह 1.09 लाख करोड़ रुपये बढ़ा इसमें सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही
नई दिल्ली: देश की शीर्ष 10 कंपनियों में से आठ का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह 1.09 लाख करोड़ रुपये बढ़ा। इसमें सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। इसके अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), हिंदुस्तान युनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) भी बढ़ा है।
शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में शीर्ष 10 में शामिल एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी ही मात्र ऐसी कंपनियां रही जिनके बाजार पूंजीकरण में गिरावट दर्ज की गयी है। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 33,534.56 करोड़ रुपये बढ़कर 9,42,422.58 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
हिंदुस्तान युनिलीवर के बाजार पूंजीकरण में 20,619.84 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह 4,88,132.65 करोड़ रुपये रहा। टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 17,673.73 करोड़ रुपये बढ़कर 8,19,445.77 करोड़ रुपये रहा।
भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण बढ़ा
इसके अलावा भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 13,911.68 करोड़ रुपये, बजाज फाइनेंस का 8,014.92 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का 6,138.65 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का 5,666.73 करोड़ रुपये और इंफोसिस का 3,832.8 करोड़ रुपये बढ़ा। सप्ताह की समाप्ति पर इन कंपनियों का बाजार पूंजीकरण क्रमश: 3,08,293.55 करोड़ रुपये, 2,87,802.92 करोड़ रुपये, 3,53,225.18 करोड़ रुपये, 3,21,586.80 करोड़ रुपये और 3,34,816.02 करोड़ रुपये रहा।
दूसरी तरफ एचडीएफसी बैंक के बाजार पूंजीकरण में इस दौरान 12,409.1 करोड़ रुपये की गिरावट रही और यह 6,67,982.74 करोड़ रुपये रहा। एचडीएफसी का बाजार पंजीकरण भी 777.55 करोड़ रुपये की कमी आयी और यह 4,15,225.64 करोड़ रुपये रहा।
सेंसेक्स में 115.89 अंक की बढ़त
कुल बाजार पूंजीकरण के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर रही। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान युनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा। बीते सप्ताह सेंसेक्स में 115.89 अंक की बढ़त दर्ज की गयी।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)