सार
ऑयल ड्रिलिंग रिग निर्माण क्षेत्र में डिलमेट एसपीए दुनिया की नामी कंपनियों में से एक है। इटली की इस कंपनी को अब मेघा इंजीनियरिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (MEIL) ने टेकओवर किया है। MEIL की यह इकाई अब तेलंगाना में ऑयल ड्रिलिंग से जुड़े उपकरणों का निर्माण करेगी। ओएनजीसी जैसी कंपनियां इसी कंपनी के उपकरणों का इस्तेमाल करती हैं, जो अब भारत में ही तैयार होंगे।
बिजनेस डेस्क। हैदराबाद स्थित ग्लोबल इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (MEIL) ग्रुप की सहायक कंपनी ड्रिलमेक एसपीए (Drillmec SpA) हैदराबाद में अपनी ग्लोबल प्रोडक्शन यूनिट खोलने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने तेलंगाना सरकार के साथ सोमवार को एक एमओयू (MOU) साइन किया। कंपनी इस प्रोजेक्ट के तहत ऑयल ड्रिलिंग रिग (ऑयल ड्रिलिंग मशीन) निर्माण के क्षेत्र के करीब 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश करने जा रही है। इस सेंटर में मशीनों के प्रोडक्शन के साथ ही रिसर्च एंड डेवलपमेंट और सेंटर फॉर एक्सीलेंस भी बनाया गया है। इसके माध्यम से लोगों को अत्याधुनिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
ऑयल ड्रिलिंग रिग निर्माण क्षेत्र में डिलमेट एसपीए दुनिया की सबसे बेहतर कंपनियों में से एक है। इटली की इस कंपनी को अब मेघा इंजीनियरिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (MEIL) ने टेकओवर किया है। MEIL की यह इकाई अब तेलंगाना में ऑयल ड्रिलिंग से जुड़े उपकरणों का निर्माण करेगी। ओएनजीसी जैसी कंपनियां इसी कंपनी के उपकरणों का इस्तेमाल करती हैं, जो अब भारत में ही तैयार होंगे।
तीन देशों में पहले से काम कर रही कंपनी
ड्रिलमेक एसपीए के सीईओ (CEO)सिमोन ट्रेविसानी ने बताया कि हम भारत में हाइड्रोजन ईंधन परियोजना में निवेश करना चाह रहे हैं। हैदराबाद प्रोडक्शन केंद्र में रिग उत्पादन और सहायक कंपनियों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। कंपनी के इटली, USA (ह्यूस्टन) और बेलारूस में पहले से ही 3 उत्पादन केंद्र काम कर रहे हैं। कंपनी ने कहा कि विभिन्न देशों के प्रस्तावों पर विचार करने के बाद हमने भारत के ही राज्य में काम करने की नीति को प्राथमिकता दी, क्योंकि यहां निवेश के अनुकूल माहौल है।
इटली की कंपनी का MEIL ने 2020 में किया था अधिग्रहण
ड्रिलमेक ने करीब 600 ड्रिलिंग रिग वितरित किए हैं। इस क्षेत्र में कंपनी ने अनेक नए डिजाइन विकसित किए हैं और विश्व स्तर पर पेटेंट हासिल किया है। कंपनी इटली में पंजीकृत थी अैर इसका रजिस्टर्ड ऑफिस पोडेनजानो पीसी, इटली में था। MEIL ने 2020 में इस कंपनी का अधिग्रहण किया था।
एक बिलियन अमेरिकी डॉलर की बुकिंग मिल चुकी
ड्रिलमेक इंटरनेशनल के सीईओ उमा महेश्वर रेड्डी ने कहा कि, यह समझौता ज्ञापन (MoU) हैदराबाद में ग्लोबल प्रोडक्शन हब बनाने की दिशा में पहला कदम है। यह निश्चित रूप से विश्वव्यापी बाजार की मांगों को पूर्ण करेगा। हमारे पास पहले से ही 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर का ऑर्डर बुक है। तेलंगाना के नए प्रोडक्शन यूनिट में करीब 2,500 लोगों को रोजगार मिलेगा।
यह भी पढ़ें
Economic survey 2022 : दो साल में हेल्थ सेक्टर का खर्च 73 फीसदी तक बढ़ा, शिक्षा के खर्च में 20 फीसदी तक वृद्धि
Economic Survey 2022: आर्थिक मोर्चे पर केंद्र का चौतरफा रुख, CEA Nageswar ने बताया चीन से आगे निकलने का प्लान