सार

कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन में गरीबों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इसमें कुछ ऐसे लोग सामने आए, जिन्होंने अपनी सारी जमा पूंजी लगा कर दूसरों की मदद की। ऐसे ही लोगों में मुंबई की मिर्जा शेख और उनके पति भी हैं।

बिजनेस डेस्क। कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन में गरीबों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इसमें कुछ ऐसे लोग सामने आए, जिन्होंने अपनी सारी जमा पूंजी लगा कर दूसरों की मदद की। ऐसे ही लोगों में मुंबई की मिर्जा शेख और उनके पति भी हैं। मलाड के मलवानी क्षेत्र में रहने वाले इस कपल ने लॉकडाउन के दौरान झुग्गियों में रह रहे कई गरीब लोगों की मदद की और उन्हें भूखे रहने से बचाया। यही नहीं, उन्होंने कई बच्चों की पढ़ाई भी रुकने नहीं दी। मिर्जा शेख और उनके पति फैयाज ने गरीबों की मदद के लिए अपनी बचत के करीब 4 लाख रुपए खर्च कर दिए। ये पैसे उन्होंने घर खरीदने के लिए बचाए थे। जब उद्योगपति आनंद महिंद्रा को यह बात पता चली तो उन्होंने ट्वीट कर इनकी प्रशंसा की है और अब वे इनकी मदद करेंगे। 

स्कूल में प्रिंसिपल हैं मिर्जा शेख
मिर्जा शेख एक स्कूल में प्रिंसिपल हैं। लॉकडाउन के दौरान कई स्टूडेंट्स ने उन्हें बताया कि उनके पेरेंट्स की जॉब चली गई है और अब आगे वे पढ़ाई जारी नहीं रख पाएंगे। इसके बाद मिर्जा शेख ने उनकी 3 महीने की फीस माफ कर दी। उन्होंने स्टूडेंट्स को चिंता नहीं करने को कहा और मदद का भरोसा दिया।

गरीबों के लिए किया भोजन का इंतजाम
लॉकडाउन के दौरान झुग्गी बस्तियों में रहने वाले गरीबों के सामने भूखे रहने की नौबत आ गई थी। जब मिर्जा ने उनकी यह बुरी हालत देखी तो उन्होंने अपने पति के साथ मिल कर उनके खाने का इंतजाम शुरू किया। उन्होंने अपनी बचत के सारे पैसे लगा दिए और करीब 1500 लोगों को राशन बांटना शुरू किया। 

आनंद महिंद्रा ने की तारीफ
जब उद्योगपति आनंद महिंद्रा को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने इस कपल के इस नेक काम के बारे में अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा। आनंद महिंद्रा ने लिखा कि गरीबों की मदद के लिए अमीर लोग अपनी बचत का इस्तेमाल करते हैं या नहीं, यह मुझे नहीं पता। बहरहाल, इस कपल ने गरीबों की मदद में अपनी सारी बचत लगाई है तो उनके नुकसान की भरपाई मैं करूंगा। आनंद महिंद्रा ने लिखा कि इसे मैं अपना सौभाग्य समझूंगा।