सार
बिजनेस डेस्क : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार (Share Market) का सेंटिमेंट एक बार फिर बिगड़ा हुआ नजर आया। 17 जनवरी को सेंसेक्स 423 अंक गिरकर 76,619 के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 109 अंकों की गिरावट आई और 23,201 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा बिकवाल प्राइवेट बैंकों के शेयर्स में रही। हालांकि, मिडकैप और स्मॉलकैप के ज्यादातर स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली। इस बीच ब्रेकरेज हाउसेस ने शॉर्ट और लॉन्ग टर्म के लिए एक-एक शेयर में दांव लगाने की सलाह दी है, जो आने वाले कुछ समय में शानदार रिटर्न दे सकते हैं।
1. NBCC Share
PSU स्टॉक एनबीसीसी लिमिटेड का शेयर शुक्रवार, 17 जनवरी को 8.62% की तेजी के साथ 95.40 रुपए पर बंद हुआ। ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने इस शेयर में 15 दिनों के लिहाज से खरीदारी की सलाह दी है। इस शेयर को 89.30 से लेकर 90.20 रुपए की रेंज में खरीदना है। इसका टारगेट प्राइस (NBCC Share Price Target) 97.40 रुपए दिया है। इस पर 87.80 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना है।
NBCC शेयर का रिटर्न
पिछले चार दिनों से इस शेयर में लगातार तेजी देखने को मिलती है। बजट आने से पहले अक्सर ही यह शेयर एक्शन में देखने को मिलता है। लिस्टिंग के बाद पिछले 13 सालों में इस शेयर में छह बार पॉजिटिव रिटर्न देखने को मिल चुका है। इसका एवरेज पॉजिटिव रिटर्न 15% का है। पिछले साल 2024 के जनवरी में शेयर ने 58% तक का रिटर्न दिया था।
शेयर नहीं ब्रह्मस्त्र! 5 साल में 77 गुना पैसा, खरीदने वालों की बल्ले-बल्ले
2. Aadhar Housing Finance Share
आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म सिटी (CITI) ने बाय रेटिंग दी है। शुक्रवार, 17 जनवरी को शेयर 0.58% बढ़कर 397.80 रुपए पर बंद हुआ। आज शेयर 6% की उछाल के साथ 418 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। गुरुवार को शेयर 395 रुपए पर बंद हुआ। ब्रोकरेज ने इस शेयर का टारगेट प्राइस (Aadhar Housing Finance Share Price Target) 565 रुपए दिया है। मतलब मौजूदा भाव से यह शेयर 42% ज्यादा का रिटर्न दे सकता है।
आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड शेयर में तेजी क्यों
सिटी का कहना है कि आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के एसेट अंडर मैनेजमेंट ग्रोथ, मजबूत फाइनेंशियल परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी-ड्रिवन प्रोडक्टिविटी इस शेयर में तेजी की संभावना को दिखा रहे हैं। पिछले कुछ समय में AUM में अच्छी ग्रोथ हुई है। कंपनी ने अपने NPA के लेवल को भी काफी अच्छा बनाया है।
इसे भी पढ़ें
करोड़पति बनाने की कुव्वत! शेयर जिसने 2 साल में बनाया 13 गुना अमीर
हर शेयर पर 126 रुपए का मुनाफा! लिस्टिंग पर नोटों की बारिश करने वाला है ये Stock