सार

पासपोर्ट अपॉइंटमेंट डेट पर जब पासपोर्ट आफिस जाएं तो अपने साथ ओरिजनल पेपर जरूर रखें। कई बार आवेदक पेपर के नाम पर सिर्फ आधार कार्ड लेकर ही आ जाते हैं। ऐसे में परेशान होना पड़ता है और दोबारा से अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है।

बिजनेस डेस्क : पासपोर्ट बनवाते समय कुछ गलतियों की वजह से एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट हो जाता है। ये गलतियां एक नहीं कई लोग करते हैं, जिससे उनका पासपोर्ट (Passport) नहीं बन पाता है। दरअसल, बहुत से लोग रेंट यानी किराए के मकान में रहते हुए पासपोर्ट अप्लाई करते हैं लेकिन एक गलती की वजह से उन्हें पासपोर्ट ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते हैं और उनके फॉर्म रिजेक्ट हो जाते हैं। अगर आप भी रेंट पर रहता हैं और पासपोर्ट अप्लाई कर रहे हैं तो इस तरह की गलती करने से बचें।

पासपोर्ट बनवाते समय न करें ये गलती

अगर आप पासपोर्ट बनवाने जा रहे हैं तो आवेदन के समय खास सावधानी रखें। पासपोर्ट कार्यालय के मुताबिक, जब भी आप एप्लीकेशन फॉर्म भरते हैं तो उसमें एड्रेस में दो कॉलम होते हैं। पहला परमानेंट एड्रेस यानी स्थाई पता, दूसरा प्रेजेंट एड्रेस यानी जहां अभी आप रह रहे हैं। अब जिन लोगों को अपना घर होता है, उन्हें तो कोई दिक्कत-परेशानी नहीं होती है, क्योंकि उन्होंने दोनों एड्रेस एक ही डालना पड़ता है लेकिन दिक्कत रेंट पर रहने वालों को होती है।

रेंट पर रहने वाले पासपोर्ट को लेकर क्या गलती करते हैं

जो लोग रेंट यानी किराये के मकान में रहते हैं, वे पासपोर्ट के लिए आवेदन करते समय प्रेजेंट एड्रेस में भी परमानेंट एड्रेस डाल देते हैं। उनका मानना है कि वे रेंट पर रहते हैं और दिन में काम के लिए ऑफिस या बाहर चले जाते हैं, ऐसे में पासपोर्ट वैरिफिकेशन में उन्हें समस्याएं आ सकती हैं। इस वजह से प्रेजेंट एड्रेस में ही परमानेंट एड्रेस भी डाल देते हैं। उनकी परेशानी का सबसे बड़ा कारण ही यही है।

किराये पर रहने वालों को क्या करना चाहिए

आपको बता दें कि पासपोर्ट प्रेजेंट एड्रेस पर ही बनता है लेकिन परमानेंट एड्रेस भी जरूरी होता है। अब बात पुलिस वैरिफिकेशन की तो बता दें कि जब भी पुलिसकर्मी आपका वैरिफिकेशन करने आते हैं तो वे आपको फोन करते हैं और आपके बताए समय पर ही घर आते हैं।

पासपोर्ट ऑफिस में क्या-क्या डॉक्यूमेंट्स लेकर जाएं

पासपोर्ट के लिए जब भी आवेदन करें और अपॉइंटमेंट डेट पर जब पासपोर्ट आफिस जाएं तो अपने साथ ओरिजनल पेपर जरूर रखें। कई बार आवेदक पेपर के नाम पर सिर्फ आधार कार्ड लेकर ही आ जाते हैं। ऐसे में परेशान होना पड़ता है और दोबारा से अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी कहते हैं कि वे जब भी पासपोर्ट ऑफिस आए तो अटैच्ड पेपर्स के अलावा और ओरिजनल पेपर भी लेकर आएं। कई बार आवेदन में लगाए पेपर्स को मिलाने में जब समस्या आती है, तब दूसरे ओरिजनल पेपर से मदद ली जाती है।

इसे भी पढ़ें

लाइफ इंश्योरेंस या टर्म इंश्योरेंस...जानें आपके लिए कौन सी पॉलिसी है बेस्ट?