सार
लाइफ इंश्योरेंस और टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी जब देखते हैं तो दोनों एक जैसी ही समझ आती हैं लेकिन दोनों में काफी अंतर है। अगर आप अपने लिए दोनों में से किसी पॉलिसी को चुनना चाहते हैं तो दोनों प्लान को समझकर सही निवेश करना चाहिए।
बिजनेस डेस्क : फाइनेंशियल प्लानिंग करते समय कई तरह के इंश्योरेंस उसमें शामिल किए जाते हैं। ये सभी जरूरत के वक्त कवरेज से आर्थिक मदद करते हैं। इन्हीं इंश्योरेंस में लाइफ इंश्योरेंस और टर्म इंश्योरेंस (Life Insurance and Term Insurance) भी है। कई लोग दोनों को लेकर कंफ्यूज रहते हैं। चूंकि दोनों एक जैसे ही समझ आते हैं इसलिए लोग समझ नहीं पाते कि उनके लिए कौन सी पॉलिसी ज्यादा बेहतर है? आइए जानते हैं टर्म इंश्योरेंस या लाइफ इंश्योरेंस में से आप कौन सी चुन सकते हैं?
लाइफ इंश्योरेंस क्या होता है
लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी होल्डर को लाइफ टाइम सुरक्षा की गारंटी देता है। पॉलिसी होल्डर की मौत के बाद उनकी फैमिली या नॉमिनी को आर्थिक मदद दी जाती है। इस प्लान में आपको मैच्योरिटी, सरेंडर और लॉयल्टी एडिशन जैसी कई बेनिफिट्स कस्टमर्स को मिल सकते हैं।
टर्म इंश्योरेंस क्या होता है
टर्म इंश्योरेंस ऐसा फाइनेंशियल प्लान है, जो फिक्स्ड टाइम में फिक्स्ड अमाउंट देता है। ज्यादा अफॉर्डेबल होने के चलते इसे आप एक तय समय के लिए खरीद सकते हैं। इस इंश्योरेंस प्लान की सबसे खास बात ये है कि इसे आपअपनी जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं।
लाइफ इंश्योरेंस और टर्म इंश्योरेंस में क्या अंतर होता है
- लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में डेथ बेनेफिट का फायदा पॉलिसी और मैच्योरिटी के बाद भी मिलता है। जबकि टर्म इंश्योरेंस में डेथ बेनेफिट बीमा लेने वाले की मौत अगर टर्म पीरियड में हुई है, तभी मिलती है।
- टर्म इंश्योरेंस प्लान कम प्रीमियम में ज्यादा रिटर्न देता है।
- लाइफ इंश्योरेंस बीच में बंद करने पर सिर्फ उतनी ही राशि वापस मिलती है, जितनी प्रीमियम जमा की थी। जबकि टर्म इंश्योरेंस में प्रीमियम भरना छोड़ देने पर बेनेफिट्स मिलना बंद हो जाएंगे, पॉलिसी भी बंद हो जाती है।
लाइफ इंश्योरेंस या टर्म इंश्योरेंस आपके लिए क्या बेहतर
आपकी फाइनेंशियल जरूरतों के हिसाब से लाइफ इंश्योरेंस और टर्म इंश्योरेंस में से आपके लिए कौन सा प्लान बेहतर है, ये तय होता है। कम समय के लिए कोई पॉलिसी लेने की सोच रहे हैं तो टर्म इंश्योरेंस ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। इसमें प्रीमियम की राशि में बचत कर सकते हैं। वहीं लाइफ टाइम कवरेज वाली पॉलिसी चाहते हैं तो लाइफ इंश्योरेंस बेहतर हो सकती है, क्योंकि ये कैश वेल्यू भी देती है।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
कंपनी दे रही एम्प्लॉय हेल्थ प्लान, फिर क्यों जरूरी Health Insurance