सार

पोस्ट ऑफिस मंथली इंवेस्टमेंट स्कीम (POMIS) में सिंगल या जॉइंट अकाउंट ओपन करवा सकते हैं। आप अपनी पत्नी के साथ इस स्कीम में निवेश कर हर महीने 9,000 रुपए से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं। आपकी डिपॉजिट पूरी तरह सेफ रहती है।

बिजनेस डेस्क : पोस्‍ट ऑफिस में कई निवेश स्कीम बेहद जबरदस्त हैं। इनमें पैसा लगाने के बाद अच्छा-खासा रिटर्न मिलता है। ऐसी ही एक स्कीम है पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme)...सरकारी गारंटी वाली इस डिपॉजिट स्‍कीम में सिंगल और जॉइंट अकाउंट में निवेश कर सकते हैं। सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख रुपए और जॉइंट अकाउंट में अधिकतम 15 लाख तक जमा कर सकते हैं। ये निवेश अधिकतम 5 साल तक का होता है। इस पर मिलने वाले ब्‍याज से हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं। सबसे बड़ी बात कि आपकी डिपॉजिट भी पूरी तरह सेफ रहती है।

POMIS में सिंगल और जॉइंट अकाउंट से कितना रिटर्न

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में मौजूदा ब्याज दर 7.4% है। आप चाहें तो अपनी वाइफ के साथ जॉइंट अकाउंट ओपन कर उसमें 15 लाख रुपए जमा कर सकते हैं। इस पर मौजूदा ब्‍याज दर से एक साल में 1,11,000 रुपए का गारंटीड रिटर्न आपको मिलेगा। 5 सालों में ब्‍याज से ही 5,55,000 रुपए कमाई कर सकते हैं। अगर इस रिटर्न को मंथली देखें तो हर महीने आपकी इनकम 9,250 रुपए की होगी। वहीं, अगर आप इस योजना में सिंगल अकाउंट खुलवाते हैं और 9 लाख रुपए जमा करते हैं तो एक साल में 66,600 रुपए और 5 साल में 3,33,000 रुपए ब्याज से आएंगे। मतलब मंथली आप 5,550 रुपए ब्याज से कमाई कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस MIS में अकाउंट कौन खोल सकता है

  • देश का कोई भी नागरिक इस स्कीम में अकाउंट खुलवा सकता है।
  • बच्चे के नाम से भी अकाउंट ओपन करवा सकते हैं।
  • बच्चा 10 साल से कम उम्र का है तो उसके नाम पर माता-पिता या कानूनी अभिभावक अकाउंट ओपन करवा सकते हैं।
  • MIS अकाउंट के लिए पोस्‍ट ऑफिस में सेविंग्‍स अकाउंट होना चाहिए।
  • आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड अनिवार्य है।

क्या 5 साल से पहले निकाल सकते हैं पैसा

पोस्ट ऑफिस MIS में एक साल निवेश के बाद कभी भी पैसा निकाल सकते हैं। उससे पहले पैसा नहीं निकाल पाएंगे। हालांकि, 5 साल से पहले पैसा निकालने पर जुर्माना देना पड़ता है। एक साल से तीन साल तक पैसा निकालने पर कुल जमा रकम पर 2 प्रतिशत काटकर पैसा वापस मिलता है। वहीं, तीन साल बाद और 5 साल से पहले पैसा निकालने पर 1 प्रतिशत रकम काटी जाती है। हालांकि, एक्सपर्ट्स 5 साल के बाद ही पैसा निकालने की सलाह देते हैं, ताकि ब्याज का पूरा फायदा मिल सके।

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

Marriage Loan : जानें शादी के लिए लोन लेना कितना सही?

 

किसानों की जिंदगी बदल सकती हैं ये 5 स्कीम, कभी नहीं होंगे परेशान !