सार

गोल्ड लोन सिक्योर्ड लोन होता है, इसीलिए इसमें पर्सनल लोन की तरह क्रेडिट स्कोर मायने नहीं रखता है। ये लोन आपको पर्सनल लोन की तुलना में काफी आसानी और कम ब्याज पर मिल जाता है, इसलिए अच्छा ऑप्शन माना जाता है।

बिजनेस डेस्क : पैसों की जरूरत पड़ने पर ज्यादातर लोग लोन लेना पसंद करते हैं। मौजूदा समय में पर्सनल लोन, गोल्ड लोन, होम लोन जैसे कई विकल्प लोगों के पास हैं। सोने की कीमतों में लगातार आ रही उछाल और डिमांड की वजह से गोल्ड लोन अच्छा विकल्प बन रहा है। (Gold Loan) इसमें सोना बेचे बिना कम समय में कैश मिल जाता है। फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स इसे पर्सनल लोन (Personal Loan) से भी अच्छा मानते हैं, क्योंकि यह पर्सनल लोन की तुलना में कम ब्याज, कम डॉक्यूमेंट्स और आसानी से मिल जाता है।

पर्सनल लोन से अच्छा क्यों है गोल्ड लोन

  • पर्सनल लोन सभी को नहीं मिलता है, इसकी शर्तें कड़ी होती है।
  • पर्सनल लोन की मंजूरी इनकम, क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है।
  • पर्सनल लोन की ब्याज, गोल्ड लोन से ज्यादा हो सकता है।

Gold Loan क्यों अच्छा विकल्प है

  • गोल्ड लोन सिक्योर्ड लोन है। सोना गिरवी होने से लोन देने वाले का रिस्क कम होता है।
  • गोल्ड लोन की प्रोसेसिंग में कम समय लगता है। इसमें ज्यादा डॉक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं होती है।
  • सोने की कीमतें बढ़ने पर निवेश का मूल्य बढ़ सकता है, जिससे गोल्ड लोन लेना फायदेमंद हो सकता है।

गोल्ड लोन कितना और कब तक के लिए ले सकते हैं

1 लाख तक के सोने पर 90 हजार रुपए तक का गोल्ड लोन मिल सकता है। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI कस्टमर्स को 50 लाख रुपए तक का गोल्ड लोन देता है। कई कंपनियां भी गोल्ड लोन देती हैं, जिसकी कोई लिमिट नहीं है। आम तौर पर यह लोन 2 से 3 सालों तक के लिए मिलता है लेकिन यह बैंक और NBFC पर निर्भर करता है।

गोल्ड लोन के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट्स चाहिए

पैन कार्ड

आधार कार्ड

2 पासपोर्ट साइज फोटो

एड्रेस प्रूफ

गोल्ड लोन न चुकाने पर क्या होगा

बैंक या NBFC गोल्ड लोन चुकाने के लिए कई ऑप्शन देते हैं। आप चाहें तो मंथली EMI में भी भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा एकमुश्त मूलधन और ब्याज चुका सकते हैं। अगर कोई समय पर गोल्ड लोन नहीं चुका पाता है तो कर्ज देने वाले बैंक या कंपनी के पास गिरवी रखा सोना बेचने का अधिकार है। अगर सोने की कीमत गिरती है, तो अतिरिक्त सोना गिरवी रखने के लिए भी कहा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें

POMIS: हर महीने चाहिए 9250 रुपए तो पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में लगाएं पैसे

 

लोन की EMI भरते-भरते हो गए हैं परेशान? 5 ट्रिक्स से तुरंत पाएं छुटकारा