सार
ऑनलाइन बुकिंग सुविधाएं देने वाली ट्रैवल स्टार्टअप कंपनी यात्रा ऑनलाइन (Yatra Online IPO Listing) की लिस्टिंग 28 सितंबर को हुई। हालांकि, इस शेयर ने पहले ही दिन लिस्टिंग पर निवेशकों को बड़ा झटका दिया है।
Yatra Online Share: ऑनलाइन बुकिंग सुविधाएं देने वाली ट्रैवल स्टार्टअप कंपनी यात्रा ऑनलाइन (Yatra Online IPO Listing) की लिस्टिंग 28 सितंबर को हुई। हालांकि, इस शेयर ने पहले ही दिन निवेशकों को बड़ा झटका दिया। यात्रा ऑनलाइन का शेयर करीब 10 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ BSE पर 127.40 रुपए पर लिस्ट हुआ। बता दें कि इस आईपीओ का प्राइस बैंड 135-142 रुपए तय किया गया था।
NSE पर 127 रुपए लिस्ट हुआ शेयर
यात्रा ऑनलाइन (Yatra Online IPO Listing) का शेयर NSE पर 127.50 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ। वहीं, BSE पर इसकी लिस्टिंग 127.40 रुपए के भाव पर हुई। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 135-142 रुपये तय किया था। इस लिहाज से देखें तो अपर प्राइस बैंड की तुलना में इसके शेयरों की लिस्टिंग करीब 10 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ हुई है।
Yatra Online ने आईपीओ से जुटाए 775 करोड़ रुपए
बता दें कि यात्रा ऑनलाइन (Yatra Online IPO Listing) ने इस आईपीओ के जरिए 775 करोड़ रुपए जुटाए हैं। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15 से 20 सितंबर तक ओपन था। इस आईपीओ के तहत कंपनी ने फ्रेश शेयर जारी करने के साथ ही ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए भी शेयरों की बिक्री की। आईपीओ में 602 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए गए, जबकि 173 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल के तहत जुटाए गए।
ग्रे मार्केट ने भी दिए थे कमजोर संकेत
यात्रा ऑनलाइन (Yatra Online IPO Listing) के शेयरों की कमजोर लिस्टिंग का इशारा काफी हद तक ग्रे मार्केट से भी मिल गया था। इसका GMP शेयरों की लिस्टिंग से पहले 5 प्रतिशत के नुकसान में चल रहा था। बता दें कि ग्रे मार्केट प्रीमियम से किसी भी शेयर की लिस्टिंग की मजबूती या कमजोरी का पता चलता है।
आईपीओ से जुटाए पैसों का इस्तेमाल कहां करेगी कंपनी?
वहीं यात्रा ऑनलाइन का कहना है कि आईपीओ से जुटाए गए कुल 775 करोड़ में से 150 करोड़ रुपये के फंड का इस्तेमाल स्ट्रेटेजिक इनवेस्टमेंट, एक्विजिशन और इन-आर्गेनिक ग्रोथ के लिए किया जाएगा। बाकी पैसों का उपयोग कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया जाएगा।
ये भी देखें :
37 गुना सब्सक्राइब हुआ JSW Infra का आईपीओ, जानें कब होगी लिस्टिंग