सार
फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने प्रोविडेंट फंड यानी PF में जमा रकम पर मिलने वाले ब्याज को बढ़ाकर 8.15% कर दिया है। हालांकि, लोगों के खाते में अब तक पीएफ के ब्याज का पैसा नहीं आया है। जानें क्या है अपडेट?
PF Interest rate: फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने प्रोविडेंट फंड यानी PF में जमा रकम पर मिलने वाले ब्याज को बढ़ाकर 8.15% कर दिया है। हालांकि, अभी तक पीएफ खाते में ब्याज का पैसा नहीं आया है। ऐसे में हर एक कर्मचारी को अब पीएफ के ब्याज का इंतजार है। इसको लेकर कुछ हफ्ते पहले ईपीएफओ ने अपडेट दिया था।
जानें EPFO ने क्या कहा?
दरअसल, एक ईपीएफओ अकाउंट होल्डर ने ट्वीट के जरिए EPFO से पूछा था कि हमारे अकाउंट में ब्याज का पैसा कब तक जमा होगा? इस पर EPFO ने जवाब देते हुए कहा था- प्रोसेस पाइपलाइन में है और ब्याज का पैसा जल्द खाताधारकों के अकाउंट में क्रेडिट किया जाएगा। जब भी ब्याज दिया जाएगा वो पूरा एकमुश्ता खाते में जमा होगा। ब्याज का कोई नुकसान नहीं होगा। कृपया धर्य रखें।
PF अकाउंट में हर महीने कितना पैसा जमा होता है?
प्रोविडेंट फंड यानी PF में कर्मचारी की बेसिक सैलरी (मूल वेतन) प्लस DA (महंगाई भत्ता) का 12% कंट्रीब्यूट होता है। इसके अलावा कंपनी भी कर्मचारी की बेसिक सैलरी + DA का 12% योगदान करती है। हालांकि, कंपनी के 12% कॉन्ट्रीब्यूशन में 3.67% ही PF अकाउंट में जाता है। बाकी बचा 8.33% हिस्सा पेंशन फंड में जमा किया जाता है।
कैसे होता है PF पर ब्याज का कैल्कुलेशन?
किसी शख्स के PF अकाउंट में अगर 31 मार्च, 2023 तक 1 लाख रुपए जमा हैं, तो उसे 8.15% ब्याज के हिसाब से 8,150 रुपए मिलेंगे। वहीं, 10 लाख रुपए जमा हैं, तो इस पर उसे 8.15% की सालाना दर से ब्याज मिलेगा। यानी उसके ब्याज की रकम 81,500 रुपए होगी।
ऑनलाइन कैसे चेक करें PF खाते में जमा रकम?
- PF खाते में बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले EPFO की वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं।
- यहां Our Services में ड्रॉपडाउन कर 'For Employees' का ऑप्शन चुनें।
- इसके बाद मेंबर पासबुक पर क्लिक करें। यहां UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरते हुए लॉग इन करें।
- अब अपने PF अकाउंट को सिलेक्ट करें। इसे खोलते ही आपके सामने बैलेंस की पूरी जानकारी आ जाएगी।
- आप चाहें तो मैसेज के जरिए भी बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN ENG या HIN टाइप करके 7738299899 पर भेज दें। इसके बाद आपको मोबाइल पर बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।
ये भी देखें :
नौकरी बदल गई तो घर बैठे कैसे करें PF खाते को मर्ज, 10 आसान Steps में जानें पूरी प्रॉसेस