सार
रक्षाबंधन के बाद से भारत में त्योहारी सीजन शुरू हो जाएगा। इस बीच उम्मीद की जा रही है कि लंबे समय से मंदी के दौर से गुजर रहा ऑटोमोबाइल सेक्टर इस बार बूस्ट होगा।
मुंबई: 15 अगस्त को रक्षाबंधन के बाद भारत में त्योहारी सीजन की शुरुआत होगी। गोल्ड के दामों में बढ़त के कारण फिलहाल मार्केट में मंदी देखी जा रही है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि नवंबर में शादियों का सीजन शुरू होते ही मार्केट्स में रौनक लौट जाएगी।
ऑटो सेक्टर होगा बूस्ट
आरबीआई ने फेस्टिवल्स शुरू होने से पहले ही रेपो रेट चौथी बार कम कर लिया। इस वजह से एसबीआई ने इंट्रेस्ट रेट में 0.15 प्रतिशत की कटौती की है। अन्य बैंक भी इंट्रेस्ट रेट घटा रहे हैं। इससे लोगों का रुझान गाड़ी खरीदने की तरफ बढ़ा है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार ऑटो सेक्टर में 30 से 40 फीसदी ग्रोथ देखने को मिलेगी।
गोल्ड मार्केट की चमक बढ़ेगी
पिछले साल राखी में सोने के भाव जहां 27 से 28 हजार थे, वहीं इस साल सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 38 हजार हैं। ऐसे में ग्राहकों का इंट्रेस्ट गोल्ड में कम हुआ है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि नवंबर के पहले मुहूर्त में तीस हजार से ज्यादा शादियां होगी। इस दौरान सोने की डिमांड बढ़ेगी।
होम अप्लायंस देगा करोड़ों का बिजनेस
इस बार के फेस्टिव सीजन में सबसे ज्यादा प्रॉफिट होम अप्लायंस देंगे। इस बार इस सेक्टर से 35 हजार करोड़ के बिजनेस की उम्मीद है। पिछले बार के मुकाबले में इस सेक्टर से इस बार दोगुना मुनाफा होगा।