सार
Multibagger Penny Stock: अगर एक निवेशक ने एक महीने पहले इस पेनी स्टॉक (Penny Stock) में 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उसक0ल्यू आज के समय में 6 फीसदी के रिटर्न के हिसाब से 1.06 लाख हो गई होगी।
Multibagger Penny Stock: पेनी स्टॉक (Penny Stock) में निवेश करना काफी रिस्की होता है क्योंकि एक सिंगल ट्रिगर से स्टॉक काफी अस्थिर हो जाता है। अगर उस कंपनी के फंडामेंटल काफी मजबूत हैं तो यह अपने शेयरहोल्डर (Share Holder) को अच्छा रिटर्न दे सकता है। कॉस्मो फेराइट्स के शेयर (Cosmo Ferrites Share Price) इसका ज्वलंत उदाहरण हैं। यह 2021 में मल्टीबैगर पेनी स्टॉक (Multibagger Penny Stock) में से एक है। यह मल्टीबैगर शेयर साल-दर-साल में 12 रुपए से बढ़कर 240 रुपए हो गया, जिससे इसके शेयरधारकों को 2000 फीसदी रिटर्न मिला। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इस स्टॉक ने 2021 में आपको कितनी कमाई कराई है।
इस साल कुद इस तरह की दिखी तेजी
पिछले एक महीने में, यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक 225.70 रुपए से बढ़कर 240 रुपए प्रति शेयर के लेवल पर आ गया है। इसका मतलब है कि शेयरधारकों को लगभग 6 फीसदी का रिटर्न मिला है। पिछले 6 महीनों में, पेनी स्टॉक की कीमत 28.30 रुपए से 240 रुपए तक बढ़ गई है, इस अवधि में लगभग 750 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसी तरह, साल-दर-साल यानी 2021 में, मल्टीबैगर स्टॉक में 20 गुना की तेजी देखने को मिली है। कंपनी का शेयर 12 रुपए से 240 रुपए प्रति शेयर तक पहुंचा है।
यह भी पढ़ें:- SBI ने FD के साथ Lending Rate में किया इजाफा, जानिए आम लोगों की जेब पर क्या पड़ेगा असर
12 रुपए से कमाए 20 लाख रुपए
इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक के शेयर प्राइस हिस्ट्री से संकेत लेते हुए, यदि एक निवेशक ने एक महीने पहले इस पेनी स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू 6 फीसदी के रिटर्न के हिसाब से 1.06 लाख रुपए हो गई हो गई होगी। यदि किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू 750 फीसदी के रिटर्न के हिसाब से 8.50 लाख रुपए हो गई होगी। इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 2021 की शुरुआत में इस स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होगा तो 20 गुना रिटर्न के हिसाब से उसकी वैल्यू 20 लाख रुपए हो गई होगी।
यह भी पढ़ें:- 2021 में ही निपटा लें यह जरूरी काम, वर्ना होगा बड़ा नुकसान
बीएसई और एनएसई ने दिया कितना रिटर्न
मल्टीबैगर पेनी स्टॉक 2021 में भी अल्फा शेयरों में से एक है। स्टॉक ने YTD समय में अपने शेयरधारकों को 2000 फीसदी रिटर्न दिया है। इस दौरान एनएसई निफ्टी ने करीब 23 फीसदी जबकि बीएसई सेंसेक्स ने 21 फीसदी के करीब दिया है। इसलिए, 2021 में प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स की तुलना में पेनी स्टॉक ने बहुत अधिक रिटर्न दिया है।