सार
टि्वटर खरीदने के बाद लोगों का मानना है कि मस्क का ध्यान अब ट्विटर पर अधिक होगा और इलेक्ट्रिक कार टेस्ला पर वह कम नजर रखेंगे। इसलिए मंगलवार को टेस्ला के शेयरों में 12 फीसदी की गिरावट आई थी। संभवत: यही वजह है कि मस्क ने शेयरों को बेचा।
बिजनेस डेस्क। ट्विटर खरीदने के बाद अरबपति कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) ने टेस्ला में 44 लाख शेयर बेच दिए हैं। इन शेयरों की कीमत लगभग 4 अरब डॉलर है। बताया जा रहा है कि मस्क ने ट्विटर की खरीद के लिए पैसा जुटाने के लिहाज से यह कदम उठाया है।
999 डॉलर प्रति शेयर तक थी कीमत
मस्क ने प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग को यह जानकारी दी। इन शेयरों को बीते कुछ दिन में 872.02 डॉलर से 999.13 डॉलर प्रति शेयर की कीमत पर बेचा गया। टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा- कंपनी के और शेयरों की बिक्री करने का अभी कोई इरादा नहीं है। बताया जा रहा है कि ज्यादातर शेयर मंगलवार को बिके, जब इनमें 12 फीसदी की गिरावट आई थी। विश्लेषकों का कहना है कि टेस्ला के निवेशकों को यह आशंका है कि ट्विटर के कारण मस्क का ध्यान टेस्ला से भटक जाएगा और इस इलेक्ट्रिक कार कंपनी के संचालन में उनकी दिलचस्पी कम हो जाएगी। मस्क ने करीब 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा है। इसके बाद से वह लगातार सुर्खियों में हैं। कहा जा रहा था कि मस्क के लिए ट्विटर का पेमेंट करना बड़ी चुनौती होगा। हालांकि, मस्क के लिए यह सब इतना मुश्किल नहीं है।
ट्विटर के बाद कोका कोला खरीदने की बात कही
Elon Musk ने गुरुवार को कोका कोला खरीदने की बात कही। उन्होंने एक ट्वीट में कहा था कि अब मैं कोका कोला खरीदने जा रहा हूं, ताकि उसमें कोकीन (cocaine) डाल सकूं। उन्होंने मैकडॉनल्ड्स भी खरीदने की बात कही। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा- सुनो! मैं चमत्कार नहीं कर सकता।
3368 अरब रुपए में खरीदी है ट्विटर
मस्क ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर (लगभग 3368 अरब रुपये) खर्च किए हैं। उनका कहना है कि अभिव्यक्ति की आजादी स्पीच किसी भी लोकतंत्र के काम करने के लिए बेहद जरूरी है। उनकी अगली प्लानिंग ट्विटर पर नए और बेहतर फीचर्स डालने की है। मस्क इसके एल्गोरिदम को ओपन सोर्स रखकर यूजर्स का भरोसा बढ़ाना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें महीने में चौथी बार इस शहर में सीएनजी के दाम में इजाफा, जानिए कितने हो गए दाम