सार


कोरोना के कहर के कारण इंडस्ट्री कर्मियों को आर्थक संकट से बचाने के लिए नेटफ्लिक्स ने जारी किया 756 करोड़ का बजट।

बिजनेस डेस्क। कोरोना के कहर से बचने के लिए पूरी दिनिया में ज्यादातर लोग घर से काम कर रहे हैं। इंटरनेटमेंट इंडस्ट्री भी पूरी तरह से बंद पड़ी है। सभी प्रोजेक्ट पोस्टपोंड कर दिए गए हैं। ऐसे में इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के डेली बेसिस पर काम करने वाले कर्मचारियों के आर्थिक हितों को ध्यान में रखते हुए नेटफ्लिक्स ने लगभग 756 करोड़ (10 करोड़ डॉलर) का बजट पास किया है। इन पैसों से नेटफ्लिक्स के प्रोडक्शन में काम करने वाले कर्मचारियों को आर्थिक मदद मिलेगी। नेटफ्लिक्स  के चीफ कटेंट ऑफीसर टेड सरान्डोस ने कहा कि कम्पनी खुद के प्रोडक्शन में काम करने वाले कर्मियों के साथ बड़ी फिल्मों और टेलीविजन इंडस्ट्री को भी सपोर्ट करना चाहती है। उन्होंने कहा कि जो लोग  नेटफ्लिक्स के अच्छे वक्त में साथ खड़े रहे, कंपनी उनके साथ बुरे वक्त में साथ खड़ी है।

हजारों लोगों की इनकम रुकी...
कोरोना वायरस का यह क्रटिकल टाइम इंडस्ट्री वर्कस के लिए काफी परेशान करने वाला है। इंडस्ट्री में काम करने वाले कर्मियों के पास इनकम का कोई सोर्स नहीं बचा है। इंडस्ट्री में घंटों, दिनों और प्रोजेक्ट के हिसाब से काम करने वाले इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, ड्राइवर्स को इस फंड से फायदा मिलेगा। वहीं हर देश की सरकारें भी इस बारे में चिंतित हैं और उपाय निकालने पर विचार कर रही हैं। 

भारत में भी बनाया जा रहा रिलीफ फंड..
भारत में भी इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों के लिए प्रोड्यूर्सस गिल्ड ऑफ इंडिया ने भी एक फंड बनाने का फैसला लिया है। यह फंड उन लोगों की आर्थक मदद करेगा जो इंडस्ट्री में काम करते हैं और काम बंद होने की स्थिति में आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। 

दो हफ्तों का एडवांस वेतन देगा नेटफ्लिक्स...
टेड ने बताया कि हमने नेटफ्लिक्स के सभी जगह के प्रोडक्शन में काम करने वाले लोगों को दो हफ्ते का एडवांस वेतन देने का फैसला लिया है। इसको लेकर कर्मचारियों को सूचित भी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कंपनी के मेहनती कर्मचारियों को इससे आर्थिक मदद मिलेगी। इससे उनका इस मुश्किल समय में मनोबल नहीं गिरेगा। इसके बाद हम लगातार यह देखेंगे कि किसी कर्मी को आर्थिक संकट नहीं झेलना पड़े। 

सभी लोगों का रखा जाएगा ध्या
कंपनी ने फंड मनी को सबफंड को सेग आफ्ट्रा कोविड-19 फंड, मोशन पिक्चर और टेलिविजन फंड, एक्टर्स फंड एमरजेंसी असिस्टेंस इन यूएस, और एफसी और फाउंडेशन आर्टिस्ट फंड के बीच बांटा जाएगा। टेड ने कहा कि मेनेजमेंट इस पर काम कर रहा है एक हफ्ते के अंदर यह फंड बांट दिया जाएगा। हमारे जहां भी ऑफिस हैं हम लगातार दूसरे फंड्स पर भी चर्चा कर रहे हैं। यूरोप, लेटिन अमेरिका, एसिया में हमने काफी काम किया है। कंपनी से जुड़े सभी लोगों के आर्थक हितों का ध्यान रखा जाएगा।