सार

प्याज की कीमतों में इस साल राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं।  दरअसल महाराष्ट्र के नासिक और गुजरात से प्याज के आवक से कीमतों पर नियंत्रण रहता है लेकिन इस बार मामला बिगड़ता नजर आ रहा है। पिछले दिनों बिहार के आरा जिले में प्याज के खरीद के दौरान झड़प होने के कारण पत्थरबाजी भी हुई थी।
 

नई दिल्ली. प्याज की कीमतों में इस साल राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं। नासिक और गुजरात में बेमौसम बारिश के कारण प्याज की कीमतों में आने वाले दिनों में भी कोई राहत नहीं मिलने वाली है। राजस्थान के अलवर से फिलहाल दिल्ली में इलकी आपूर्ति की जा रही है लेकिन वो भी कुछ दिनों में ठप पड़ने वाला है।

बेमौसम बारिश से नुकसान

देश इस साल किसान से लेकर आम आदमी तक सभी प्याज के मारे तड़प रहे हैं। बेमौसम बारिश के कारण प्याज की पैदावार पिछड़ गई है। दरअसल महाराष्ट्र के नासिक और गुजरात से प्याज के आवक से कीमतों पर नियंत्रण रहता है लेकिन इस बार मामला बिगड़ता नजर आ रहा है। दोनों क्षेत्रों से अभी प्याज के आवक शुरू होने में करीब 40 से 50 दिन और लगेंगे। तब तक  तो सिर्फ महंगे दामों वाले प्याज को ही खरीदा जा सकता है। 

सब्जियों की भी मांग कम

आजादपुर मंडी के सेक्रेटरी श्रीकांत मिश्रा का कहना है कि पहले के मुकाबले प्याज के आवक में काफी गिरावट दर्ज की गई है। उनके अनुसार पहले हर दिन करीब 4-5 हजार मीट्रिक टन प्याज मंडी में आता था, जो घटकर अब 2 हजार मीट्रिक टन हो गया है।  जानकारों ने भी नासिक और गुजरात में हुए फसलों के नुकसान को इसका कारण बताया है। उनका कहना है कि अभी तो फिलहाल अलवर से आने वाले प्याज से आपूर्ति हो पा रही है, जिसका सीजन भी खत्म होने के कगार पर है। इससे आने वाले दिनों में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। 

करना होगा और इंतजार

जानकार मान रहे हैं कि प्याज की इस भारी भरकम कमी का आपूर्ति आने वाले 15 जनवरी के करीब ही पूरा होगा। इसकेो पीछे उनका कहना है कि नासिक और गुजरात से आने वाले फसलों में अभी डेढ़ महिना तो समय लग ही जाएगा। तब तक सभी को इंतजार करना पड़ेगा। वहीं लोगों का बढ़े हुए प्याज के दामों पर कहना है कि प्याज के दाम बढ़ने से सब्जियां कम खरीद रहे हैं। 

हेलमेट पहन बेंच रहे प्याज

देश के अन्य राज्यों की बात करें तो उत्तर प्रदेश के वाराणसी में प्याज को लोन पर खरीद रहे हैं। यह शहर चुकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है तो इस पर राजनीतिक पार्टियां भी खूब निशाना बना रहे हैं। बिहार कि राजधानी पटना में व्यापारी हेलमेट पहन कर प्याज बेच रहे हैं।  दरअसल पिछले दिनों राज्य के आरा जिले में प्याज के खरीद के दौरान झड़प होने के कारण पत्थरबाजी भी हुई थी। इस  घटना के मद्दे नजर पटना के व्यापारी भी सजग नजर आ रहे हैं।