सार
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इन विमानों में 20 प्रतिशत तक वाइडबॉडीज होंगे। कंपनी ने कहा कि इनमें से 1,440 नये विमानों की जरूरत मांग की पूर्ति के लिये तथा 440 विमानों की जरूरत पुराने विमानों को हटाने के लिये होगी।
हैदराबाद. भारत को बढ़ती मांग की पूर्ति के लिये अगले 20 साल में 1,880 नये यात्री व मालवाहक विमानों की आवश्यकता होगी। विमान बनाने वाली कंपनी एयरबस ने भारतीय बाजार के लिये बृहस्पतिवार जारी को हालिया अनुमान में यह कहा।
440 पुराने विमानों को हटाया जाना है
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इन विमानों में 20 प्रतिशत तक वाइडबॉडीज होंगे। कंपनी ने कहा कि इनमें से 1,440 नये विमानों की जरूरत मांग की पूर्ति के लिये तथा 440 विमानों की जरूरत पुराने विमानों को हटाने के लिये होगी।
भारत में अभी 510 विमानों का बेड़ा है।
(ये खबर पीटीआई/भाषा की है। हिन्दी एशियानेट न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)