जयपुर: बेहतर करियर के लिए आज भी लोग सरकारी नौकरियों, इंजीनियरिंग का मेडिकल की ओर ही देखते हैं। गांवों में भी तमाम युवा ऐसा ही सपना लेकर घर बार छोड़ देते हैं। अपनी खेत जमीन से दूर होकर कई सपना पूरा कर लेते हैं और कई को निराशा हाथ लगती है। कम पढे लिखे लोग भी मजदूरी के लिए गांवों को छोड़कर शहरों की ओर भागते हैं। क्योंकि लागत के मुक़ाबले खेती को घाटे का सौदा माना जाता है। मगर हम जिस शख्स की कहानी बता रहे हैं वो बिलकुल अलग है। इस शख्स का नाम राकेश चौधरी है।