सार
सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर पर राज्यसभा मे ऐतिहासिक भाषण दिया। यहां धारा 370 खत्म करने का संकल्प पेश किया गया। अमित शाह जिस वक्त सदन में राज्य के पुनर्गठन का प्रस्ताव रख रहे थे उस समय पाकिस्तान के शेयर बाजार में साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई।
इस्लामाबाद. सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर पर राज्यसभा मे ऐतिहासिक भाषण दिया। यहां धारा 370 खत्म करने का संकल्प पेश किया गया। अमित शाह जिस वक्त सदन में राज्य के पुनर्गठन का प्रस्ताव रख रहे थे उस समय पाकिस्तान के शेयर बाजार में साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। पाकिस्तानी शेयर बाजार बेचमार्क इंडेक्स केएसई-100 लुढ़कर 31 हजार 100 स्तर पर आ गया। पिछले 2 साल में पाकिस्तान शेयर मार्केट का ये सबसे खराब प्रदर्शन है। पुलवामा हमले के समय में शेयर मार्केट में तीन दिन में 2000 अंक की गिरावट देखी गई थी।
क्या है वजह
कश्मीर में धारा 370 हटाने और राज्य पुनर्गठन के भारत सरकार के कड़े फैसले के बाद पाकिस्तान के शेयर मार्केट धड़ाम से गिर गए। इससे पहले 4 दिनों से कश्मीर में चल रहे तनाव की वजह से बाजार प्रभावित हुआ था।
भारत सरकार ने 370 हटाने का प्रस्ताव पेश किया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने का प्रस्ताव पेश किया। जम्मू-कश्मीर में जारी तनाव पर गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में सरकार की तरफ से धारा 370 को हटाने की सिफारिश की। सरकार ने जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया है। वहीं, लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग करके केंद्र शासित प्रदेश बना दिया है। यहां विधानसभा नहीं होगी।
क्या होगा अब
कश्मीर का विशेष दर्जा हटाने का संकल्प राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद अनुच्छेद 370 कश्मीर से निष्प्रभावी हो गया है। जम्मू-कश्मीर के लोगों को विशेषाधिकार देने वाला अनुच्छेद 35-ए भी अनुच्छेद 370 के अधीन ही आता है।