सार

पेटीएम (Paytm) लोगों को उनकी आकस्मिक जरूरतों को पूरा करने के लिए 2 लाख रुपए तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन दे रहा है। इस लोन में आसान प्रॉसेस अपनाई जाती है।

बिजनेस डेस्क। पेटीएम (Paytm) लोगों को उनकी आकस्मिक जरूरतों को पूरा करने के लिए 2 लाख रुपए तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन दे रहा है। इस लोन में आसान प्रॉसेस अपनाई जाती है। यह लोन लेने के लिए ज्यादा दस्तावेजों की जरूरत नहीं पड़ती और लोन बहुत ही जल्दी स्वीकृत हो जाता है। पेटीएम की इस योजना के तहत अगर आप शर्तों को पूरा करते हैं, तो आपको चंद मिनटों में लोन मिल जाएगा। इसके लिए पहले पेटीएम का यूजर होना जरूरी है। जानें इसकी प्रॉसेस के बारे में।

ऑनलाइन है प्रॉसेस
पेटीएम के लोन की पूरी प्रॉसेस ऑनलाइन है। इस लोन को लेने के लिए आपको घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन के जरिए लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यह सारी प्रॉसेस महज 2 मिनट में पूरी हो जाती है और आपके अकाउंट में लोन की राशि ट्रांसफर हो जाती है। 

क्या अपनाएं तरीका
पेटीएम का इंस्टेंट लोन लेने के लिए पहले पेटीएम ऐप के फाइनेंशियल सर्विस सेक्शन में जाना होगा। वहां पर्सनल लोन टैब पर क्लिक करें। इसके बाद आगे की प्रॉसेस पूरी की जा सकती है। इसके लिए पहले आपको मांगी गई जानकारी देनी होगी। इसके बाद आपकी एलिजिबिलिटी देखी जाएगी और फिर लोन स्वीकृत होते ही आपके खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

सिबिल स्कोर पर मिलता है लोन
पेटीएम का यह लोन सिबिल स्कोर (CIBIL Score) के आधार पर मिलता है। जिसका सिबिल स्कोर अच्छा है, उसे लोन मिलने में कोई दिक्कत नहीं होती। उसका लोन तुरंत स्वीकृत कर लिया जाता है। यह लोन 18 से लेकर 36 महीने में चुकाना होता है। यह लोन नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFC) के जरिए मिलता है। पेटीएम ने यह इंस्टेंट लोन देने के लिए एनबीएफसी और कई बैंकों से समझौता किया है।