सार

जब आप पर्सनल लोन लेते हैं तो इसके लिए आपको किसी भी तरह की सिक्योरिटी की जरूरत नहीं होती है। इसका सबसे बड़ा कारण होता है कि ये अनसिक्योर्ड लोन है। 

बिजनेस डेस्क. पर्सनल लोन आपके पैसे की कमियों को दूर कर सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पर्सनल लोन के पैसों का उपयोग आप कहीं भी कर सकते हैं। पर्सनल लोन के फायदे ये हैं कि इस पैसे का उपयोग आप अपने किसी भी काम के लिए कर सकते हैं। कोरोना काल में पैसों की वजह से आई तंगी को आप पर्सनल लोन से दूर कर सकते हैं। हम आपको बताते हैं कि ये लोन कैसे आपके लिए फायदेमंद है। 

इसे भी पढ़ें- कैसी दिखती हैं- क्या करती हैं अरबों कमाने वाले जोमैटो से लेकर फ्लिपकार्ट के मालिक तक की बीवियां

नहीं देनी पड़ती है कोई सिक्योरिटी
जब आप पर्सनल लोन लेते हैं तो इसके लिए आपको किसी भी तरह की सिक्योरिटी की जरूरत नहीं होती है। इसका सबसे बड़ा कारण होता है कि ये अनसिक्योर्ड लोन है। इसके लिए बैंक आपकी इनकम के साथ आपको क्रिडेट स्कोर देखता है। अगर आपके सारे दस्तावेज सही हैं तो आपको जल्द ही ये लोन मिल सकता है। पर्सनल लोन लेने के लिए आपको बहुत मेहनत नहीं करनी पड़ती है।

अपनी जरूरत के हिसाब से करें खर्च
पर्सनल लोन से मिले पैसों का उपयोग आप अपने हिसाब से खर्च कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी तरह की बाध्यता नहीं होती है कि ये पैसे आपको कहां और कितने खर्च करना है। इसका सबसे बड़ा करण है कि लोन के पैसों को सीधे उसके खाते में डाला जाता है जो लोन ले रहा है। पर्सनल लोन आप क्यों ले रहे हैं यह बैंक को बताना जरूरी नहीं होता है।

खुद तय करें EMI
पर्सनल लोन को कब तय में चुकाना है ये आप खुद तय कर सकते हैं। इसमें फ्लेक्सिबल री-पेमेंट का टाइम एड होता है। इसे आप 12 महीनों से लेकर 5 साल तक के बीच कर सकते हैं। पर्सनल लोन के साथ प्री-पेमेंट और प्री-क्लोजर चार्ज भी जुड़े रहते हैं।

इसे भी पढ़ें- अब दुनिया के दूसरे सबसे अमीर बिजनेस मैन नहीं हैं एलन मस्क, टेस्ला के शेयरों में फिर गिरावट

इनकम टैक्स में भी मिलती है छूट
पर्सनल लोन पर किसी तरह का कोई टैक्स नहीं लगता है।  टैक्स नहीं लगने का कारण ये है कि लोन के पैसे को इनकम नहीं माना जाता है। इसके लिए जरूरी है कि लोन आपने लीगल सोर्स जैसे बैंक या NBFC से लिया हो। लोन पर टैक्स छूट का फायदा लेने के लिए आपको डॉक्युमेंट्स दिखाने पड़ते है जिसके बाद आपको छूट मिलती है।