सार

Petrol Diesel Price, 22 Nov 2021, इंटरनेशनल मार्केट में क्रड ऑयल की कीमत में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 18‍ दिन से कोई बदलाव नहीं हुआ है।

 

Petrol Diesel Price, 22 Nov 2021, बिजनेस डेस्‍क। दुनिया के नक्‍शे पर कुछ देशों में कोरोना वायरस कहर के कारण क्रूड ऑयल की कीमत (Crude Oil Price)  में लगातार गिरावट देखने को म‍िल रही है। वहीं दूसरी ओर भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत 18 दिन से स्‍थ‍िर देखने को म‍िल रही है। जानकारों की मानें तो क्रूड ऑयल की कीमत में लगाातार क्रूड ऑयल की कीमत में गिरावट की वजह से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पेट्रोल और डीजल की कीमत ( Petrol And Diesel Price) कम करने का दबाव बन रहा है। ओएमसी जल्‍द ही पेट्रोल और डीजल की कीमत को कम करने की शुररुआत कर सकते हैं। आइए आापको भी बताते हैं क‍ि आख‍िर देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत कितनी है।
 
नहीं बदले पेट्रोल के दाम
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला है। इसका मतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली के अलावा बाकी महानगरों में पेट्रोल के दाम 21 नवंबर वाले ही लागू रहेंगे। आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपए, कोलकाता में 104.67 रुपए, मुंबई में 109.98 रुपए और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 101.40 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। यह लगातार 18वां दिन है जब पेट्रोल की कीमत में स्थिरता आई है।

डीजल की कीमत में स्थिरता कायम
डीजल की कीमत की बात करें तो लगातार 18वें दिन स्थिरता देखने को मिली है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम वही लागू रहेंगे जोकि बीते दिनों से देखने को मिल रहे हैं। आंकड़ों पर बात करें तो नई दिल्ली में डीजल के दाम 86.67 रुपए, कोलकाता में 89.79 रुपए, मुंबई में 94.14 रुपए और चेन्नई में 91.43 रुपए प्रति लीटर देखने को मिल रहे हैं।

कच्‍चा तेल हुआ सस्‍ता
वहीं दूसरी ओर इंटरनेशनल क्रूड ऑयल की कीमत में लगातार गिरावट देखने को मि‍ल रही है। आंकड़ों के अनुसार डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड ऑयल में 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 75.45 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर कारोबार कर रहा है। नवंबर के महीने में डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड ऑयल के दाम में करीब 10 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मि‍ल चुकी है। वहीं दूसरी ओर ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 78.40 डॉलर पर कारोबार कर रही है।