सार
बीते 15 दिनों में पेट्रोल- डीजल के दाम में 10 रुपए से ज्यादा का इजाफा हुआ है। वहीं सीएनजी के दाम भी बढ़ते जा रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में तकरीबन 3 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ है। आटो संघ ने मूल्यवृद्धि के खिलाफ हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।
Petrol Diesel Price, 9 April 2022 : तेल कंपनियों ने शनिवार 9 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल की नई प्राइज जारी किए हैं। आज यानि 9 अप्रैल को पेट्रोल- डीजल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि बीते 3 दिन से कंपनियों ने रेट नहीं बढ़ाए हैं। आज से पहले गुरुवार और शुक्रवार यानि 7 और 8 अप्रैल को भी पेट्रोल-डीजल के रेट नहीं बढ़ाए गए थे। इससे पहले बुधवार को 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया था। आज भी वहीं कीमतें पूरे देश में लागू होंगी।
क्रूड ऑयल की कीमतों में इजाफा
शनिवार 9 अप्रैल को तंल कंपनियों ने ग्राहकों को राहत देते हुए पेट्रोल के दामों में कोई बढ़तोरी नहीं की है। वहीं डीजल के दाम भी स्थिर रखे गए हैं। ब्रेंट क्रूड के दाम 100 रुपए प्रति बैरल के ऊपर चल रहे हैं। शनिवार 9 अप्रैल को सुबह की स्थिति के मुताबिक ब्रेंट क्रूड 102.78 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है। वहीं WTI Crude Oil (Nymex) की कीमत प्रति बैरल 98.26 डॉलर प्रति बैरल पर टिका हुआ है। कल के मुकाबले आज की क्रूड ऑयल की कीमतों में इजाफा हुआ है।
देश के 4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट
9 अप्रैल को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की प्राइज (Petrol price today) 105.41 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल की कीमत (Diesel price today) 96.67 रुपये प्रति लीटर है। आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल आज 120.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 104.77 रुपये लीटर की दर से मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 115.12 रुपये और डीजल 99.83 रुपये लीटर बिक रहा है। चेन्नई की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 110.85 रुपये और डीजल 100.94 रुपये लीटर है।
देश के प्रमुख शहरों में रेट
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 118.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 101.16 रुपये लीटर है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 116.23 प्रति लीटर तो डीजल 101.06 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
यह भी पढ़ेंः- 2 रुपए से भी कम शेयर ने बनाया 71 लाख रुपए का मालिक, 5 साल में दिया 7000 फीसदी का छप्परफाड़ रिटर्न
राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल- डीजल सबसे महंगा
राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 122.93 रुपये लीटर और डीजल 105.34 रुपये लीटर बिक रहा है। राजस्थान के सीमा पर स्थित श्री गंगानगर शहर में सबसे महंगा पेट्रोल- डीजल बिक रहा है । राजस्थान सरकार ने 4 नवंबर, 2021 को मोदी सरकार के पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 5 रुपए प्रति लीटर,और डीजल पर 10 रुपए प्रति लीटर कम किया था। इस फैसले के बाद, देश के कई अन्य राज्यों के साथ वैट में कमी की है। वही महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश समेत 6 से अधिक प्रदेशों में स्थानीय बिक्री कर (वैट) को कम नहीं किया गया था। हालांकि जनता के दवाब के बाद कुछ राज्यों ने वैट कम किया था।
यह भी पढ़ेंः- अगर आपका पैन कार्ड हो जाए इनैक्टिव तो भुगतने पड़ सकते हैं यह 10 परिणाम
सीएनजी की कीमत में बढ़ोतरी
सीएनजी की कीमत में इस सप्ताह 7 अप्रैल को 3 रुपए प्रति किग्रा की एक और बड़ी बढ़ोतरी देखी गई, इसके साथ, सीएनजी की रिटेल प्राइज राजधानी दिल्ली में 69.11 रुपए प्रति किलोग्राम और दिल्ली एनसीआर में 71.67 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है। इससे पहले बुधवार को भी, दिल्ली, मुंबई और गुजरात ( Delhi, Mumbai and Gujarat) में सीएनजी की कीमतों में इजाफा देखा गयाहै। सरकार ने नेचुरल गैस की कीमतों को रिकॉर्ड लेवल तक बढ़ाए थे। एक सप्साह सीएनजी की कुल रिटेल कीमत में कुल 9.6 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है।
यह भी पढ़ेंः- एमजीएल ने सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में किया इजाफा, जानिए कितना हुआ इजाफा