सार
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये दिए जाते हैं। इस रकम को तीन किस्तों में किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाता है। पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त 31 मई को जारी की जाएगी। पीएम मोदी इसे शिमला से एक कार्यक्रम के दौरान जारी करेंगे।
नई दिल्लीः पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) 31 मई को शिमला से देश के किसानों को किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 11वीं किस्त जारी करेंगे। इस दौरान वे 773 जिलों के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद भी करेंगे। इस संवाद कार्यक्रम में 17 केंद्रीय योजनाओं के 240 लाभार्थी सीधे जुड़ेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के आठ साल पूरे होने पर यह कार्यक्रम होगा। चूंकि हिमाचल प्रदेश में इस साल के आखिर में चुनाव है, ऐसे में शिमला में कार्यक्रम किए जाने का अपना राजनीतिक महत्व भी है। इस दौरान शिमला के रिज मैदान में पीएम मोदी एक सभा को भी संबोधित करेंगे।
इन योजनाओं के लाभार्थियों से करेंगे संवाद
पीएम मोदी जिन प्रमुख योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे, उनमें पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, पोषण अभियान, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम मुद्रा योजना, आयुष्मान भारत, पीएम स्वनिधि योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, एक देश एक राशनकार्ड, स्वच्छ भारत अभियान, पीएम मातृ वंदना योजना व जल जीवन मिशन शामिल हैं। इस योजना के तहत मोदी सरकार सलाना 6000 रुपये किसानों को तीन किस्तों में देती है। सालाना आधार पर पहली किस्त अप्रैल से जुलाई, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च तक आती है।
ऐसे चेक करें लिस्ट में नाम है या नहीं
बता दें कि पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे अपात्र किसानों से वसूली और लिस्ट से नाम काटने की प्रक्रिया भी चल चुकी है। ऐसे में यह जानना आपके लिए बेहद जरूरी है कि पीएम किसान 2022 की नई लिस्ट में आपका नाम है या कट गया। इसे चेक करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैटे अपने मोबाइल, लैपटॉप यह कंप्यूटर से अपने गांव की लिस्ट देख सकते हैं।
- सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं
- यहां Payment Success टैब के नीचे भारत का नक्शा दिखेगा
- इसके नीचे Dashboard लिखा होगा, इसे क्लिक करें
- इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुला मिलेगा
- यह Village Dashboard का पेज है, यहां आप अपने गांव की पूरी डिटेल ले सकते हैं
- सबसे पहले स्टेट सेलेक्ट करें, इसके बाद अपना जिला, फिर तहसील और फिर अपना गांव।
- इसके बाद शो बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद आप जिसके बारे में जानना चाहते हैं, उस बटन पर क्लिक करें, पूरी डिटेल आपके सामने होगी
- Village Dashboard के नीचे चार बटन मिलेंगे, अगर आप को यह जानना है कि कितने किसानों का डेटा पहुंचा है तो Data Received पर क्लिक करें, जिनका पेंडिंग है, वो दूसरे वाले बटन पर क्लिक करें।