सार
पॉवर और ऑटो कंपनियों के शेयरों में अच्छा खासा इजाफा देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से दस मिनट के कारोबार में सेंसेक्स 280 अंकों की तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है।
बिजनेस डेस्क। वर्ष 2022 के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत काफी अच्छी देखने को मिल रही है। पॉवर और ऑटो कंपनियों के शेयरों में अच्छा खासा इजाफा देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से दस मिनट के कारोबार में सेंसेक्स 280 अंकों की तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। एनटीपीसी ओर पॉवरग्रिड के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। वहीं मारुति और महिंद्रा के शेयरों में एक फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 करीब 35 अंकों की तेजी के साथ 17660 अंकों पर कारोबार कर रहा है।
शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन उछाल
नए साल के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 170 अंकों की तेजी के साथ 59360 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि 20 मिनट के कारोबार में सेंसेक्स 59497 अंकों पर भी पहुंचा। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 35 अंकों की तेजी के साथ 17660.45 अंकों पनर कारोबार कर रही है। जबकि 20 मिनट के कारोबार में निफ्टी 17700 का लेवल भी पार किया। जानकारों की मानें तो बाजार में अभी और तेजी देखने को मिल सकती है।
यह शेयर करा रहे हैं कमाई
वहीं आत कमाऊ शेयरों की बात करें तो बीएसई पर पॉवर और ऑटो कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। एनटीपीसी और पॉवरग्रिड दोनों में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। महिंद्रा और मारुति के शेयरों में भी तेजी का माहौल बना हुआ है। मुकेश अंबानी की रिलायंस ने भी 2400 रुपए का लेवचल पार कर लिया है। जबकि देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस के शेयर फ्लैट कारोबार रहे हैं।