सार

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने एटीएम (ATM) से पैसे निकालने के नियमों में बदलाव किया है। अब रात में 10 हजार रुपए से ज्यादा अमाउंट निकालने के लिए वन टाइम पासवर्ड (OTP) की जरूरत होगी। 
 

बिजनेस डेस्क। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने एटीएम (ATM) से पैसे निकालने के नियमों में बदलाव किया है। अब रात में 10 हजार रुपए से ज्यादा अमाउंट निकालने के लिए वन टाइम पासवर्ड (OTP) की जरूरत होगी।  बता दें कि देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने यह नियम 1 जनवरी, 2020 से ही लागू कर दिया था। पंजाब नेशनल बैंक एटीएम से कैश विद्ड्रॉल सिस्टम को और भी सुरक्षित बनाने के मकसद से ओटीपी (OTP) की व्यवस्था शुरू करने जा रहा है। 

कब से लागू होगी यह व्यवस्था
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में 1 दिसंबर से रात 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे के बीच एटीएम से 10 हजार रुपए से ज्यादा का अमाउंट निकालने पर कस्टमर्स को ओटीपी (OTP) की जरूरत होगी। यह ओटीपी कस्टमर्स के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा। यह व्यवस्था सिर्फ PNB 2.0 के एटीएम में ही लागू होगी। इसका मतलब है कि ओटीपी बेस्ड कैश निकासी का नियम पंजाब नेशनल बैंक के डेबिट कार्ड से दूसरे बैंकों के एटीएम से पैसे निकालने पर लागू नहीं होगा। 

क्या है PNB 2.0
पंजाब नेशनल बैंक में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India) और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (Oriental Bank of Commerce) का विलय हो चुका है। यह 1 अप्रैल 2020 से प्रभावी हुआ है। इस विलय के बाद नई बैंकिंग संस्था को PNB 2.0 नाम दिया गया। 

बैंकिंग फ्रॉड के बढ़ रहे हैं मामले
पंजाब नेशनल बैंक ओटीपी बेस्ड विद्ड्रॉल सिस्टम बैंकिंग फ्रॉड से कस्टमर्स को बचाने के लिए शुरू करने जा रहा है। देश में हाल के दिनों में बैंकिंग फ्रॉड के मामले काफी बढ़े हैं। जानकारी के मुताबिक, देश के बैंकिंग सेक्टर में वित्त वर्ष 2019-20 में धोखाधड़ी के कुल 84,545 मामले सामने आए। यह जानाकारी, सूचना के अधिकार (RTI) के जरिए सामने आई है। यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दी है।