सार

पाकिस्तान को कंगाली से उबारने के लिए कई देश आगे आ रहे हैं। पिछले 11 महीने में पाकिस्तान की मदद के लिए कतर चौथा देश बनकर सामने आया है।

कतर से पाकिस्तान को 3 अरब डॉलर की मदद देगा। कतर के विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी ने यह घोषणा की। बता दें, कतर के शासक अमीर शेख तमीम बिन हमाद शनिवार को दो-दिवसीय दौरे पर पाकिस्तान पहुंचे थे।

11 महीने में ये चार देश कर चुके हैं पाकिस्तान की मदद का एलान किया है। चीन से पाकिस्तान को 4.6 अरब डॉलर दिए गए हैं। सऊदी अरब से पाकिस्तान को तीन अरब डॉलर कैश मिला जिसे बाद में भुगतान पर 3.2 अरब डॉलर की तेल सुविधा उपलब्ध कराई थी।संयुक्त अरब अमीरात ने 2 अरब डॉलर कैश की मदद पाकिस्तान को दी है और अब कतर पाकिस्तान को 3 अरब डॉलर देगा।