सार

कड़ाके की ठंड अक्सर ट्रेन लेट होती हैं, जिसकी वजह से यात्रियों को काफी दिक्कत होती है। अब यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए रेलवे एसएमस के माध्यम से यात्रियों को उनके ट्रेन की रियल टाइम जानकारी देगा। सुरक्षा के मद्दे नजर रात 11 बजे से लेकर सुबह सात बजे तक स्पेशल पट्रोलिंग टीमों को भी तैनात किया जाएगा।
 

नई दिल्ली. कड़ाके की ठंड अक्सर ट्रेन लेट होती हैं, जिसकी वजह से यात्रियों को काफी दिक्कत होती है। यात्रियों की समस्या को खत्म करने के लिए इस साल रेलवे ने सकारात्मक कदम उठाया है। अब ट्रेन से जुड़ी लेट होने संबंधी जानकारी मैसेज के जरिए यात्रियों के फोन पर भेजा जाएगा। इसकी जानकारी खुद रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके दी। 

यात्रियों के लिए सुविधाएं

जाड़े के मौसम में धूंध और कोहरे के कारण अक्सर भारतीय ट्रेनों का लेट होना आम बात होती है। ऐसे में यात्रियों का काफी समस्या होती थी। लेकिन इस नए कदम से ट्रेन कितना लेट होगा इत्यादि सभी जानकारी यात्रियों को भेजा जाएगा। अब यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए रेलवे एसएमस के माध्यम से यात्रियों को उनके ट्रेन की रियल टाइम जानकारी देगा।

इसके मुताबिक यदि ट्रेन एक घंटे से ज्यादा लेट होती है तो उस ट्रेन के यात्रियों को लाइव अपडेट एसएमएस द्वारा भेजा जाएगा। इस बात की जानकारी रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर दी।  

 

 

यात्रियों की सुरक्षा 

इस सुविधा के माध्यम से यात्रियों को ट्रेन की लोकेशन और उसके स्टेशन पर पहुंचने का करीबी समय एसएमएस के जरिये यात्रियों को भेजा जाएगा। सुरक्षा के मद्दे नजर रात 11 बजे से लेकर सुबह सात बजे तक स्पेशल पट्रोलिंग टीमों को भी तैनात किया जाएगा। ट्रेनों में फॉग सेफ्टी डिवाइसेज लगाया जाएगा, जिससे ट्रेन के ड्राइवर को सिग्नल पोस्ट पर ऑडियो-विजुअल को देखने में दिक्कत नहीं होगी।