सार

विस्‍तारा एयरलाइन (Vistara Airline) ने 48 घंटों की स्‍पेशल सेल ऑफर की है। यह सेल आज से ही शुरू हुई है। वास्‍तव में कंपनी 7वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रही है। जिसकी वजह से यह सेल ऑफर की गई है।

बिजनेस डेस्‍क। इस महंगाई के दौर में रतन टाटा (Ratan Tata) की एविएशन कंपनी 1000 रुपए से कम में हवाई यात्र करने का मौका दे रही है। जी हां, रतन टाटा की विस्‍तारा एयरलाइन (Vistara Airline) ने 48 घंटों की स्‍पेशल सेल ऑफर की है। यह सेल आज से ही शुरू हुई है। वास्‍तव में कंपनी 7वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रही है। जिसकी वजह से यह सेल ऑफर की गई है। आपको बता दें क‍ि विस्तारा एयरलाइन, टाटा संस (Tata Sons) प्राइवेट लिमिटेड और एसआईए (SIA) का जॉइंट एंट‍िटी है।

किराए में दी छूट
विस्‍तारा ने अपनी 7वीं एनिर्वसरी के मौके पर किराए में छूट ऑफर की है। कंपनी ने डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल नेटवर्क पर स्‍पेशल फेयर की घोषणा की है। घरेलू हवाई उड़ान का किराया इकोनॉमी क्लास के लिए 977 से शुरू होकर 2677 रुपए तक है। प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस क्लास के लिए यह किराया 9777 रुपए है। अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए भी कंपनी ने नए किराए की घोषणा की गई है।

जानि‍ए कितना खर्च करना होगा
- स्‍पेशल ऑफर के तहत दिल्ली से ढाका तक 13,880 रुपए में ट्रैवल कर सकते हैं।
- प्रीमियम इकोनॉमी क्लास के लिए मुंबई से मालदीव का किराया 19,711 रुपए है।
- मुंबई-सिंगापुर का बिजनेस क्लास किराया 47,981 रुपए रखा गया है।
- डॉमेस्टिक ट्रैवल के दौरान जम्मू-श्रीनगर रूट पर 977 रुपए रखा गया है।
- बेंगलुरु हैदराबाद का किराया 1781 रुपए है।
- दिल्ली-पटना का किराया 1,977 रुपए रखा गया है।
- बेंगलुरु-दिल्ली का किराया 3,970 रुपए है और मुंबई-दिल्ली का किराया 2,112 रुपए डिसाइड किया गया है।
- दिल्ली-गुवाहाटी का किराया 2,780 रुपए रखा गया है।

यह भी पढ़ें:- Gold and Silver Price Today: सोना 48 हजार रुपए से नीचे आया, चांदी में 1100 रुपए की गिरावट

यहां से कर सकते हैं बुकिंग
विस्तारा की ओर से यह स्‍पेशल ऑफर 7वीं के मौके पर इस वर्ष 30 सितंबर तक यात्रा के लिए है। एयरलाइन कंपनी ने ट्वीट कर कहा कि आगामी 7वीं वर्षगांठ के मौके पर विस्तारा के साथ बुकिंग करते समय विशेष किराए का आनंद लें।  #AirlineIndiaTrusts के साथ अपनी भविष्य की यात्रा की योजना बनाएं। इस ऑफर का लाभ लेने के लिए टिकट की बुकिंग विस्तारा की वेबसाइट www.airvistara.com, आईओएस और एंड्रॉइड मोबाइल ऐप, विस्तारा के एयरपोर्ट टिकट ऑफिस, कॉल सेंटर के माध्यम से, ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियों और ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से की जा सकती है।