सार

 रतन टाटा का कुत्तों से खूब लगाव है। आज उनके मरे हुए जर्मन शेफर्ड कुत्ते टिटो का जन्मदिन है। जिस पर उन्होने भावुक पोस्ट कर टिटो के प्रति अपनी भावना जताई। पोस्ट में उन्होने कुत्तों की देखभाल करने वालों के प्रति सम्मान रखने की भी बात कही।  

दुनिया में कई बड़ी शख्सियतें हैं जिनको जानवरों से बहुत लगाव है, जिसमें देश के सबसे प्रतिष्ठित कारोबारी और टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा को कुत्तों से काफी लगाव है। 83 वर्ष के रतन टाटा ने हाल ही में सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की जिसके नीचे कई भावुक कर देने वाली लाइनें लिखी हुई हैं। जिसमें उन्होने अपने मरे हुए जर्मन शेफर्ड कुत्ते टिटो के बारे में भावुक शब्द को लिखे हैं। बता दें कि रतन टाटा का कुत्तों से काफी लगाव उनके पास दो कुत्ते टीटो और टैंगो थें। जिसमें से टीटो की मौत हो गयी है।

लिखा भावुक पोस्ट

आज टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा के कुत्ते टीटो का 14वां जन्मदिन है। जो अब इस दुनिया में नही रहा। उन्होने पोस्ट में लिखा कि ''आज मेरे मरे हुए कुत्ते टीटो का 14 वां जन्मदिन होता। मैं आज भी जब घर आता हूं तो यहां दो कुत्तों को पाता हूं। हालांकि, कई मेरे दफ्तर के आस-पास भी रहते हैं। कुछ कुत्ते परिवारों के साथ आराम से रह रहे हैं, वहीं कुछ सड़कों पर संघर्ष करते नजर आते हैं। लेकिन एक बात सभी में समान है, वह उनका स्नेह है। इन बेजुबानों की भलाई के लिए काम कर रहे लोगों का मैं दिल से सम्मान करता हूं''

View post on Instagram
 

बॉम्बे हाउस में कुत्तों के लिए कमरा

बता दें कि 2018 में उनके 95 साल पुराने बॉम्बे हाउस को पहली बार रेनोवेट करवाया गया था। उस घर के बड़े हिस्से में कुत्तों को रहने के लिए खास कमरा बनवाया गया था। जिसमें कुत्तों के रहने के लिए 'केनेल' मतलब कुत्तों का घर भी डिजाइन किया गया है। इसमें कुत्तों को खिलौनों, बिस्किट और ताज होटल की किचन से हर दिन उबले हुए मीट की भी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा कुत्तों के लिए काम कर रहीं कई एनजीओ को भी सहयोग करते हैं। जिसमें DogSpot.com नाम की संस्था भी शामिल है।
 
देश के इस दिग्गज कारोबारी ने इंस्ट्राग्राम पर इसी बुधवार को इंट्री ली है। 81 वर्षीय रतन टाटा को उनके पहले पोस्ट पर ही करीब 4 लाख लाइक मिले थे।