सार
चाइना की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता Realme इसी साल नवंबर में Realme X2 Pro को लांच करने वाली है। जिसके आकर्षक फीचर का इंतजार ग्राहक कर रहे है, उसकी कीमत 27,190 रूपए तक बताइ जा रही है।
नई दिल्ली. चाइनीज कंपनी Realme ने Realme X2 Pro को नवंबर में लांच करने वाली है। आकर्षक फीचर के साथ फास्ट प्रोसेसर और ज्यादा चलने वाली दमदार बैटरी । यह Realme का यह मॉडल अपने सेगमेंट का सबसे खास फोन है।
Realme X2 Pro का डिस्पले 6.50 इंच का है जिसकी कीमत 27,190 रूपये रखी गयी है। स्टोरेज की बात करें तो प्रोसेसर को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने 6 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ octa-core Qualcomm Snapdragon 855+ का फास्ट वर्किंग प्रोसेसर दे रही है। Realme X2 Pro में एंड्रॉयड 9 पाई के साथ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और नॉन रिमूवल 4000mAH की दमदार बैटरी भी मिल रहा है। जिसके साथ VOOC सपोर्टींग फास्ट चार्जर भी है।
Realme X2 Pro का कैमरा खास है इसमें रियर कैमरा 65+13+8+2 MP का है, जिसके साथ ऑटोफोकस का फीचर एडऑन मिल रहा है और फ्रंट कैमरा 64 MP का है। ग्लास बॉडी के साथ Realme X2 Pro में फेस अनलॉक, फींगरप्रिंट सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर का भी विकल्प है। करीब 200 ग्राम वाला यह फोन सफेद और नीले रंग सें करीबी शॉप पर नवंबर के मध्य से मिलने लगेगा।
(हाई प्रोफाइल सीटों पर हार-जीत, नेताओं का बैकग्राउंड, नतीजों का एनालिसिस और चुनाव से जुड़ी हर अपडेट के लिए यहां क्लिक करें)