सार

रिलायंस इंडस्ट्रीज अब भारत में मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। मंगलवार को कंपनी का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। टीसीएस ( 8 लाख करोड़ रुपए) दूसरे नंबर पर है और देश की दिग्गज प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ( 7 लाख करोड़ रुपए)  तीसरे स्थान पर है। कंपनी का शेयर अपने 52 हफ्तों के ऊंचाई पर है।   

मुंबई. घरेलू बाजार में अच्छा प्रदर्शन कर रही रिलायंस इंडस्ट्रीज अब भारत में मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़ी कंपनी बन गई है।  मंगलवार को कंपनी का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचने के करीब आ गया है। कंपनी पहले ही देश में 9 लाख करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली और एक मात्र कंपनी बन गई है। 

शानदार प्रदर्शन

दरअसल कंपनी का शेयर घरेलू बाजार में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। जानकारों का मानना है कि टैरिफ बढ़ाने की खबर से सभी टेलीकॉम कंपनियों के शेयर में तेजी देखी जा रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज में आज 3.6 फीसदी की तेजी से कारोबार कर रहा है। अन्य टेलीकॉम कंपनी वोडोफोन आइडिया और एयरटेल के शेयरों में भी इस खबर के बाद तेजी देखी जा रही है।

टेलीकॉम कंपनियों में तेजी

वोडाफोनआइडिया में 28 फीसद की उछाल है तो एयरटेल के शेयर में 6 फीसदी से ज्यादा की उछाल दर्ज की जा रही है। वहीं मार्केटकैप के हीसाब से देश के अन्य कंपनियों पर नजर डाले तो रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद टीसीएस ( 8 लाख करोड़ रुपए) दूसरे नंबर पर है और देश की दिग्गज प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ( 6.95 लाख करोड़ रुपए)  तीसरे स्थान पर है।  

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केटकैप में लगातार बढ़त पर जानकारों का कहना है कि सऊदी अरब की तेल कंपनी के साथ व्यापार बढ़ाने पर मिली सहमति और टेलीकॉम टैरिफ में हुए बदलाव के कारण हुआ है।
कंपनी का शेयर अपने 52 हफ्तों के ऊंचाई पर है।