सार
Reliance Jio ने यूजर्स के लिए इमरजेंसी डेटा लोन की सुविधा शुरू की है। इसमें Jio यूजर्स तुरन्त पैसा दिए बिना डेटा रिचार्ज कर सकता है। ऐसे में बताते हैं कि jio यूजर्स इसका लाभ कैसे ले सकते हैं?
Reliance Jio ने यूजर्स के लिए नई इमरजेंसी डेटा लोन सुविधा की घोषणा की है। Jio यूजर्स अब डाटा खत्म होने पर तुरन्त रिचार्ज करा सकते हैं। इसका भुगतान बाद में किया जा सकता है। यह उन यूजर्स के लिए सबसे ज्यादा काम आएगा, जो तुरंत रिचार्ज नहीं करा पाते हैं। डेटा पैक न केवल अनलीमिटेड कॉल, एसएमएस देता है, बल्कि डिजनी + हॉटस्टार जैसे स्ट्रीमिंग ऐप की फ्री मेंबरशिप भी देता है।
1 GB के 5 पैक
Jio अपने ग्राहकों को 1GB के 5 इमरजेंसी डेटा उपलब्ध कराएगा। 1GB डेटा पैक की कीमत 11 रुपए है। ऐसे में जानते हैं कि इमरजेंसी डेटा लेने के लिए क्या करना होगा?
- अपने फोन में MyJio ऐप खोलें और पेज के ऊपर बाईं ओर मेनू में जाएं। आपको डेटा पैक उधार लेने के लिए Jio ऐप की जरूत होगी, इसलिए अगर फोन में ऐप इंस्टॉल नहीं है, तो आपको इसे तुरंत करना चाहिए।
- मोबाइल सर्विस ऑप्शन में जाकर इमरजेंसी डेटा लोन चुनें
- इमरजेंसी डेटा लोन ऑप्शन को टैप करें।
- गेट इमरजेंसी डेटा ऑप्शन चुने।
- 1 GB लोन पैक के लिए एक्टिव बटन टैप करें।
- एक्टिवेट बटन पर टैप करते ही पैक अपने आप एक्टिवेट हो जाएगा।
- यूजर्स MyJio ऐप के उसी पेज पर डेटा लोन का पैसा भी क्लियर कर सकते हैं।
Jio का एनुअल प्लान क्या है?
इस हफ्ते की शुरुआत में Jio ने 3499 रुपए की कीमत वाले एक नए एनुअल प्रीपी प्लान की घोषणा की थी। प्रीपेड प्लान प्रतिदिन 3GB डेटा, प्रति दिन 100 एसएमएस और अनलीमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा देते हैं। इसके अलावा प्रीपेड प्लान में JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity और JioCloud की मुफ्त मेंबरशिप भी मिलती है।
Jio का मंथली प्लान क्या है?
Jio का 349 रुपए का मंथली प्लान भी है, जिसमें एनुअल प्लान की तरह ही सुविधा मिलती है। इसलिए अगर आप Jio ग्राहक हैं तो आप दोनों योजना का विकल्प चुन सकते हैं। अगर आपको प्रति दिन 3GB की जरूरत है। अगर आप मंथली और एनुअल की तुलना करें तो एनुअल की लागत, मंथली से कम आएगी। अगर आप हर महीने अपने 349 रुपए से रिचार्ज करते हैं तो आपको साल का 4188 रुपए देने पड़ते हैं वहीं अगर आप एनुअल प्लान लेते हैं तो 3499 रुपए ही देना पड़ता है। आपको 689 रुपए की बचत होती है।