सार
कोरोना वायरस की वजह से आवागमन पर व्यापक पाबंदी के कारण वित्तीय बाजारों पर पड़ रहे दबाव के बीच रिजर्व बेंक ने बैंकिंग तंत्र में एक लाख करोड़ रुपये अतिरिक्त धन छोड़ने की घोषणा की है
मुंबई: कोरोना वायरस की वजह से आवागमन पर व्यापक पाबंदी के कारण वित्तीय बाजारों पर पड़ रहे दबाव के बीच रिजर्व बेंक ने बैंकिंग तंत्र में एक लाख करोड़ रुपये अतिरिक्त धन छोड़ने की घोषणा की है। केंद्रीय बैंक ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर वह इस तरह के कदम आगे भी उठायेगा।
बैंक ने सोमवार को कहा कि सरकारी प्रतिभूतियों की दीर्घ कालिक खरीद की व्यवस्था (सावधि रेपो) के तहत वह इसमें से 50,000 करोड़ रुपये की पहली किस्त को सोमवार को जारी कर दी गयी है। इतनी ही राशि की दूसरी किस्त को मंगलवार को उपलब्ध करायी जायेगी।
बैंकिंग प्रणाली में नकदी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी
रिजर्व बैंक ने जारी किये गये एक वक्तव्य में कहा है कि किसी भी नकद धन की जरूरत को पूरा करने के लिये पहले से ही उपाय किये जा रहे हैं। कोरोना वायरस की वजह से किसी भी तरह की तंगी को दूर करने के लिये यह कदम उठाया जा रहा है। रिजर्व बैंक ने इसके लिये एक लाख करोड़ रुपये की परिवर्तनीय रेपो दर नीलामी करने का फैसला किया है।
बैंक ने कहा है कि उसकी यह पहल बैंकों को सस्ती दर पर धन उपलब्ध कराना है। इससे बैंकिंग प्रणाली में नकदी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
केन्द्रीय बैंक ने कहा है कि विशेष मामले के तहत अन्य पात्र भागीदारों के साथ ही प्राथमिक डीलरों को भी इन नीलामियों में भाग लेने की अनुमति दी जायेगी।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)