सार
एचसीएल की चेयरपर्सन रोशन नादर पिछले साल की ही तरह इस साल भी भारत की सबसे अमीर महिलाओं की सूची में सबसे ऊपर हैं। उनकी संपत्ति 84,330 करोड़ रुपये की हो गई है।
बिजनेस डेस्कः एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा (Roshni Nadar Malhotra) भारत की सबसे अमीर महिला बन गई हैं। उनकी संपत्ति 84,330 करोड़ रुपये की हो गई है। 31 दिसंबर 2021 को महिलाओं की नेटवर्थ के आधार पर तैयार एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। कोटक प्राइवेट बैंकिंग हुरुन – लीडिंग वेल्थ वुमन लिस्ट के तीसरे संस्करण के अनुसार लगातार दूसरे साल रोशनी नादर भारती की अमीर महिलाओं की लिस्ट में सबसे आगे हैं।
फोटोः रोशनी नादर
25 चेहरों को लिस्ट में किया गया था शामिल
एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत की 2021 में सबसे अमीर महिलाओं के एडिशन में उन महिलाओं पर फोकस किया गया था, जिन्होंने खुद को कॉर्पोरेट फील्ड में हाई पोस्ट पर लाया है। इसके लिए 25 चेहरों को सूची में शामिल किया गया। इन्होंने 2020 में 100 करोड़ रुपए के मुकाबले 2021 में 300 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। 2021 में महिलाओं की औसत संपत्ति बढ़कर 4,170 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछली बार जब गणना की गई थी, तब यह आंकड़ा 2,725 करोड़ रुपये थी।
फोटोः कनिका टेकरीवाल
कनिका टेकरीवाल सबसे कम उम्र की रिचेस्ट वुमेन
जेटसेटगो (Jetsetgo) की 33 वर्षीय कनिका टेकरीवाल (Kanika Tekriwal) सबे कम उम्र की रिचेस्ट वुमेन बन गई हैं। वे सेल्फ मेड भी हैं। रिचेस्ट वुमेन की उम्र के बारे में रिपोर्ट में आया है कि यह पिछली सूची से औसतन 55 वर्ष तक बढ़ गई है। इसका मतलब अभी जो लिस्ट में रिचेस्ट वुमेन हैं उनकी औसत आयु 55 वर्ष है। 40 वर्ष या उससे कम आयु की बीस में से 9 महिलाएं सेल्फ-मेड हैं।
फोटोः फाल्गुनी नायर
फाल्गुनी नायर सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला
रिपोर्ट के मुताबिक, नायका (Nykaa) की फाल्गुनी नायर भारत की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला बन गई हैं। उन्होंने बायोकॉन की किरण मजूमदार-शॉ (Kiran Mazumdar-Shaw) को पीछे छोड़ते हुए 57,520 करोड़ रुपये की संपत्ति बना ली है।
इन बिजनेस में दांव आजमा रहीं महिलाएं
इस लिल्ट पर गौर करने पर पाया गया कि लिस्ट में फार्मास्यूटिकल्स सेक्टर की 12 महिलाएं रिचेस्ट लिस्ट में शामिल हैं। 11 हेल्थ केयर, 9 कंज्यूमर गुड्स के बिजनेस में हैं। वहीं अगर उनके आवास के बारे में जानकारी मिली कि 25 बिजनेस वुमेन दिल्ली-एनसीआर में रहती हैं। पहले लिस्ट में शामिल कई महिलाएं मुंबई में रहना पसंद करती थीं। लेकिन अब दिल्ली-एनसीआर में ज्यादा रिचेस्ट वुमेन के घर हैं।
महिलाओं के नेतृत्व में समाज बनता है बेहतर
हुरुन इंडिया के एमडी और मुख्य रिसर्चर अनस रहमान जुनैद ने कहा कि महिलाओं के नेतृत्व में धन का सृजन होना बेहद सही होता है। इससे उनके रोजगार, परिवार और समाज में सुधार आता है। हमने कोटक प्राइवेट बैंकिंग हुरुन लीडिंग वेल्थ वुमन लिस्ट 2021 के माध्यम से बेस्ट लीडिंग महिलाओं को सामने लाने का प्रयास किया है।
यह भी पढ़ें- SBI अपने स्टाफ और पेंशनर को दे रहा है खास फायदा, आप भी इस लिस्ट में हैं तो चेक करें डिटेल