सार

चीन ने J-35A नाम का नया स्टील्थ फाइटर जेट तैयार किया है। इसे अगले हफ्ते एयर शो में प्रदर्शित किया जाएगा। यह चीन का दूसरा स्टील्थ फाइटर जेट होगा।

वर्ल्ड डेस्क। चीन ने J-35A नाम का नया स्टील्थ फाइटर जेट तैयार कर लिया है। CNN की रिपोर्ट के अनुसार चीन की वायु सेना अपने नए लड़ाकू विमान J-35A को आधिकारिक रूप से सार्वजनिक करने के लिए तैयार है।

J-35A की तस्वीर मंगलवार को चीनी वायुसेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जारी की गई। अगले सप्ताह झुहाई में आयोजित एयर शो में इसे प्रदर्शित किया जाएगा। J-35A मल्टीरोल फाइटर जेट है। यह हवा में दूसरे विमान से लड़ने के साथ ही जमीन पर हमला भी कर सकता है।

चीनी वायुसेना के पास पहले से है J-20 स्टील्थ फाइटर जेट

वायु सेना में शामिल होने के बाद चीन अमेरिका के बाद दूसरा ऐसा देश होगा, जिसके पास दो तरह के स्टील्थ फाइटर जेट होंगे। चीनी वायुसेना पहले से J-20 स्टील्थ फाइटर जेट इस्तेमाल कर रही है।

बता दें कि स्टेल्थ फाइटर जेट खास तरह के विमान हैं। इन्हें रडार से पकड़ में आने से बचने के लिए डिजाइन किया जाता है। ये बिना दुश्मन के नजर में आए हमला करते हैं। यह अभी साफ नहीं है कि J-35A विमान कब चीनी वायु सेना में शामिल होगा। अभी तक इस विमान के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। इसके चलते अमेरिका के एफ-22 और एफ-35 सहित अन्य स्टील्थ लड़ाकू विमानों से इसकी तुलना करना कठिन है।

10 साल से अधिक समय से J-35A पर चल रहा था काम

अमेरिकी प्रशांत कमान के संयुक्त खुफिया केंद्र के पूर्व परिचालन निदेशक कार्ल शूस्टर ने कहा कि J-35A पर 10 साल से अधिक समय से काम चल रहा है। संभवतः इसे चीन की नौसेना के लिए बनाया गया है। जे-35 ने 2021 में अपनी पहली उड़ान भरी थी। J-35A मॉडल में संभवतः अधिक शक्तिशाली इंजन है।

चीनी सेना से जुड़े एक आउटलेट ने इस सप्ताह कहा कि J-35A एक नए प्रकार का स्टील्थ फाइटर जेट है। इसे एविएशन इंडस्ट्री कॉरपोरेशन ऑफ चाइना (AVIC) ने विकसित किया है। बता दें कि दुनिया भर में अभी तीन तरह के स्टील्थ फाइटर इस्तेमाल किए जा रहे हैं। इनमें से दो अमेरिका के F-22 और F-35 और एक रूस का सुखोई Su-57 है। चीन के J-20 को पूरी तरह स्टील्थ फाइटर जेट नहीं माना जाता है।

यह भी पढ़ें- US Presidential Elections: कब होगी विजेता की घोषणा, मतदान के बाद क्या होगा?