सार
बाबा रामदेव की एफएमसीजी कंपनी रूचि सोया ने बंपर लाभ की घोषणा की है। कंपनी ने 250% लाभ की घोषणा की है। पिछले साल के मुकाबले कंपनी की आय लगभग 6 फीसदी बढ़ गई है।
नई दिल्लीः बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की एफएमसीजी कंपनी रूचि सोया (Ruchi Soya) ने 250% बंपर लाभ की घोषणा की है। रूचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने FY22 के लिए चौथी तिमाही का (Q4) रिजल्ट जारी कर दिया है।पिछली तिमाही के मुकाबले रूचि सोया ने कुल आय 5.95% की बढ़ोतरी की है। रूचि सोया की आय पिछले साल के मुकाबले लगभग 6 फीसदी बढ़ गई है। तिमाही के लिए टैक्स के पहले का प्रॉफिट 29,569.13 लाख रुपये है। तिमाही के लिए 6.27% मार्जिन के साथ लाभ 41,854.93 लाख रुपये है।
बैठक में रूचि सोया ने की घोषणा
इस कंपनी के शेयरों में पिछले तीन सत्रों में लगातार 5% का लोअर सर्किट लगा गया था। बुधवार को कंपनी के शेयर 1044.10 रुपये पर गिरकर बंद हुए थे। गुरुवार को लगातार चौथे दिन रूचि सोया के शेयर में गिरावट देखने को मिली थी। दोपहर 12 बजे तक शेयर लगभग 5 फीसदी कमजोर होकर 1000 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। फिर बाद में इसके शेयरों में सुधार हुआ। गुरुवार दोपहर 1 बजे रूचि सोया के शेयर 1.83% यानी 10.65 रुपए बढ़कर 1055 रुपए पर रहा था। बुधवार को भी 5 फीसदी की गिरावट रही थी। बता दें कि रूचि सोया, नाइका, पीबी फिनटेक व अन्य कंपनियां आज अपने फायदे को बतानेवाली थीं। इसी के मद्देनजर रूचि सोया ने अपने लाभ की घोषणा की है। शुक्रवार को त्रैमासिक बैठकें आयोजित थी।
रूचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड को जानें
रूचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड मान्यता प्राप्त ब्रांड है। यह एफएमसीजी और एफएमएचजी केंद्रित कंपनी है। इस कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2022 में लिस्टिंग के बाद अपने पहले लाभांश की घोषणा की। रूचि सोया अब अपने शेयरधारकों को रिटर्न देना शुरू कर दिया है। कंपनी ने वर्ष 2008 में 25% के उच्चतम लाभांश का भुगतान किया था।