लॉकडाउन के बाद ये तीसरा मौका है जब एसबीआई ने लोन या ईएमआई पर अपने ग्राहकों को छूट दी है। एसबीआई के ग्राहकों को इसका फायदा मिलेगा।  

बिजनेस डेस्क। टर्म लोन लेने की सोच रहे लोगों के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) तोहफा लेकर आया है। SBI ने मार्जिन कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट में कटौती की है। इसका असर ये होगा मार्जिन कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट पर लिए गए लोन की ईएमआई कम हो जाएगी। बैंक की नई इसी महीने 10 मई से लागू हो जाएंगी।

लॉकडाउन के बाद ये तीसरा मौका है जब एसबीआई ने लोन या ईएमआई पर अपने ग्राहकों को छूट दी है। मार्च के आखिरी और अप्रैल के पहले सप्ताह में भी बैंक ने कस्टमर्स के लिए राहत का ऐलान किया था। 

Scroll to load tweet…

कैसे सस्ता होगा कर्ज?
- अलग-अलग अवधि के लिए मार्जिन कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट में 0.15 फीसदी की कटौती। 
- इसका फायदा ये होगा कि 25 लाख रुपये के कर्ज पर ईएमआई 255 रुपये सस्ती हो जाएगी। 

बैंक ने और क्या किया? 
बुजुर्गों के लिए बैंक ने एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट स्कीम को शुरु किया है। ये एफडी प्रोडक्ट है और इसके तहत 5 साल या उससे ज्यादा समय के लिए जमापूंजी पर 30 बेसिस पॉइंट्स का अतिरिक्त प्रीमियम ब्याज मिलेगा। 

(प्रतीकात्मक फोटो)