सार
PACL के निवेशकों के लिए एक राहत की खबर आई है। SEBI ने जानकारी दी है की PACL के 8 लाख से अधिक निवेशकों को अभी तक 205 करोड़ रुपये लौटाए जा चुके हैं
बिजनेस डेस्क: PACL के निवेशकों के लिए एक राहत की खबर आई है। SEBI ने जानकारी दी है की PACL के 8 लाख से अधिक निवेशकों को अभी तक 205 करोड़ रुपये लौटाए जा चुके हैं। जानकारी हो की PACL ने कृषि और रियल एस्टेट कारोबार के नाम पर जनता से इस कंपनी ने अवैध तरीके से तरीके से 18 वर्षों के दौरान 60,000 करोड़ रुपये से अधिक पैसे जुटाए थे।
SEBI के मुताबिक अब तक की स्थिति के अनुसार कंपनी में 7,000 रुपये तक के निवेश का दावा करने वाले 8,31,018 निवेशकों को 204.85 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
पहले इतने निवेशकों का पैसा वापस
पिछले साल दिसंबर में बाजार नियामक ने जानकारी दी थी कि रिफंड की दूसरे चरण की प्रक्रिया में PACL से 5,000 रुपये तक का दावा करने वाले 2,77,544 निवेशकों के दावों का निपटारा किया जा चुका है। इससे पहले पहले चरण में 2,500 रुपये तक का क्लेम करने वाले 1,89,103 इन्वेस्टर्स को भुगतान कर दिया गया है।
क्या है पीएसीएल मामला
पीएसीएल ने आम जनता से कृषि और रियल एस्टेट कारोबार के नाम पर लोगों से धन जुटाया था। सेबी के मुताबिक कंपनी ने 18 साल के दौरान अवैध तरीके से चलाई गई संग्रहण निवेश योजनाओं के जरिये निवेशकों से 60,000 करोड़ रुपये से अधिक रकम इकट्ठा की थी।
अबतक करीब 12 लाख निवेशकों का पैसा वापस
रिटायर जज आर एम लोढ़ा की अध्यक्षता वाली समिति ने पीएसीएल के निवेशकों ने 5,000 रुपये तक के दावों के लिये वापसी की प्रक्रिया शुरू की थी। अबतक 12,97,665 लाख निवेशकों का पैसा वापस किया जा चुका है। हालांकि कुछ आवेदनों में त्रुटियां होने की वजह से उनका पैसा वापस नहीं किया जा सका है।
(फाइल फोटो)