सार

Share Market Crash: सेंसेक्‍स (Sensex) के 1500 अंकों से ज्‍यादा टूट जाने के कारण निवेशकों ( Market Investors) को 5 मिनट में 6.65 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है।

 

Share Market Crash: आज यानी सोमवार को शेयर बाजार (Share Market)  में जबरदस्‍त गिरावट की ओर बढ़ रहा है। युक्रेन और रूस की टेंशन के कारण ग्‍लोबल मार्केट टूटे हैं। जिसका असर भारतीय शेयर बाजार में साफ देखने को मिल रहा है। सेंसेक्‍स (Sensex) के 1500 अंकों से ज्‍यादा टूट जाने के कारण निवेशकों ( Market Investors) को 5 मिनट में 6.65 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। पिछले सप्‍ताह भी शेयर बाजार 700 से ज्‍यादा अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ था। जानकारों की मानें इस पूरे साल भारतीय शेयर बाजारों के साथ दुनियाभर के शेयर बाजारों में जियो पॉलिटिकल टेंशन  का असर देखने को मिलता रहेगा।

शेयर बाजार हुआ क्रैश
शुक्रवार के बाद सोमवार को शेयर बाजार दोगुना टूटता हुआ दिखाई दे रहा है। बाजार खुलने के 5 मिनट के अंदर सेंसेक्‍स 1500 अंकों से ज्‍यादा टूट गया। बीएसई से मिले आंकड़ों के अनुसार सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर सेंसेक्‍स 1323 अंकों की गिरावट के साथ 56829 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज सेंसेक्‍स 56612 अंकों के साथ दिन के निचले स्‍तर पर भी गया। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 2 फीसदी यानी करीब 400 अंकों की गिरावट के साथ 16978 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ें:- Petrol Diesel Price Today, 14 Feb 2022: क्रूड ऑयल का रेट हुआ हाई, जानिए अपने शहर के दाम

किन शेयरों में ज्‍यादा गिरावट
30 शेयरों वाले सेंसेक्‍स में टीसीएस को छोड़कर सभी में गि‍रावट देखने को मिल रही ळै। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस में 2 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। जबकि रिलायंस में दो फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। एसबीआई, टाटा स्‍टील, एयरटेल में 4 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर पिछले सप्‍ताह लिस्‍ट हुई अडानी विल्‍मर के शेयरों में करीब 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ें:- Gold Silver Price, 14 Feb 2022: सोना 51 हजार रुपए के पार, चांदी की कीमत 63 हजार प्रत‍ि किलोग्राम

बाजार निवेशकों को मोटा नुकसान
शेयर बाजार में गिरावट की वजह से बाजार निवेशकों को 5 मिनट के अंदर 6.50 लाख करोड़ रुपए से ज्‍यादा का नुकसान हो चुका है। वास्‍तव में निवेशकों का नफा-नुकसान बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ होता है।  शुक्रवार को बाजार जब बंद हुआ था तो बीएसई का मार्केट कैप 2,63,89,886.35 करोड़ रुपए था। जो आज बाजार खुलने के 5 मिनट के भीतर 2,57,24,916.65 करोड़ रुपए पर आ गया। इसका मतलब है बाजार निवेशकों को इस दौरान 6,64,969.7 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।