सार

मार्च के महीने के पहले सप्ताह के बाद से यानी 7 मार्च को बीएसई का मार्केट कैप (BSE market Cap) 2,41,10,831.04 करोड़ रुपए था, जो 17 मार्च को बढ़कर 2,60,37,730.78 करोड़ रुपए हो गया। इसका मतलब है कि इस दौरान बीएसई के मार्केट कैप में 19 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा इजाफा हो चुका है, जोकि यूक्रेन की जीडपी (Ukraine GDP) 181 बिलियन डॉलर यानी 13.78  लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है।

बिजनेस डेस्क। फरवरी के महीने में यूक्रेन-रूस वॉर (Ukraine-Russia War) की वजह से भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) को बड़ा झटका लगा था। भारतीय शेयर बाजार में गिरावट आने के कारण निवेशकों (Market Investors) को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। मार्च में उसकी भरपाई होती हुई दिखाई दे रही है। करीब-करीब दो हफ्तों में बाजार निवेशकों को 19 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा हो चुका है। जिससे देश में एक यूक्रेन जैसा देश खड़ा किया जा सकता है। जिसकी जीडीपी 181 बिलियन डॉलर यानी 13.78 लाख करोड़ रुपए हैं। साफ-साफ शब्दों में कहें कि भारतीय निवेशकों ने दो हफ्तों में यूक्रेन की जीडीपी (Ukraine GDP) से ज्यादा कमाई कर डाली है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार निवेशकों को 19 लाख करोड़ रुपए की कमाई कैसे हई है।

7 मार्च के बाद से लगातार बढ़ रहा है शेयर बाजार
7 मार्च के बाद से शेयर बाजार में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। 7 मार्च को भारतीय शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 52842.75 अंकों पर था, उसके बाद से इसमें लगातार तेजी देखने को मिली है। जोकि 10 दिन के बाद यानी 17 मार्च को 57863.93 अंकों पर पहुंच गया। इसका मतलब है कि सेंसेक्स में इस दौरान 5021.18 अंकों का इजाफा देखने को मिला है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 15,863.15 अंकों पर बंद हुआ था। जोकि 17 मार्च को 17,287.05 अंकों पर बंद हुआ। इसका मतलब है कि इस दौरान निफ्टी में 1423.90 अंकों की तेजी देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- राकेश झुनझुनवाला ने एक दिन में इन दो शेयरों से कमाए 861 करोड़ रुपए, जानिए कैसे

बाजार निवेशकों को 19 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा
अगर बात बाजार निवेशकों के फायदे की करें तो वो बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ होता है। 7 मार्च को बाजार बंद होने के बाद बीएसई का मार्केट कैप 2,41,10,831.04 करोड़ रुपए था, जो 17 मार्च को बढ़कर 2,60,37,730.78 करोड़ रुपए हो गया। इसका मतलब है कि इस दौरान बीएसई के मार्केट कैप में 19,26,899.74 करोड़ रुपए से ज्यादा इजाफा हो चुका है। यही बाजार निवेशकों का फायदा भी है। इसका मतलब है कि बाजार निवेशकों ने बीते दस दिनों में औसतन करीब 2 लाख करोड़ रुपए की कमाई की है।

यह भी पढ़ेंः- Income Tax Return: आधार ओटीपी का यूज कर आईटीआर को ई-वेरीफाई कैसे करें, यहां देखिए डिटेल

यूक्रेन की जीडीपी से ज्यादा कमाए
फरवरी के महीने में यूक्रेन-रूस वॉर की वजह से भारतीय शेयर बाजार को काफी बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था। लेकिन मार्च के महीने से तेजी आनी शुरू हुई है। यह तेजी इतनी है कि निवेशकों ने 7 मार्च के बाद से 19 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर डाली है, जोकि यूक्रेन की जीडीपी से भी ज्यादा है। यूक्रेन की जीडीपी 181 बिलियन डॉलर यानी 13.78 लाख करोड़ रुपए है। इसका मतलब है कि बाजार निवेशकों की कमाई से यूक्रेन जैसा देश या उससे भी बड़ा खड़ा किया जा सकता है।