Nifty Gainers Today: गिरते बाजार में फुल एक्शन में दिख रहे ये 10 स्टॉक्स, देखें लिस्ट
Top 10 Gainers Today: आज, मंगलवार को शेयर बाजार फिर दबाव में है। सेंसेक्स करीब 300 अंक और निफ्टी 100 अंक टूटकर कारोबार कर रहा है। इस गिरावट भरे माहौल में भी निफ्टी-50 के कुछ चुनिंदा शेयरों में मजबूती देखने को मिल रही है। जानिए टॉप 10 गेनर्स की लिस्ट

NTPC Share Price Today: सरकारी PSU में खरीदारी
NTPC का शेयर 1.27% की तेजी के साथ ₹347.70 पर ट्रेड कर रहा है। पावर सेक्टर में डिफेंसिव दांव के तौर पर निवेशक NTPC को पसंद कर रहे हैं। भारी वॉल्यूम के साथ आई यह तेजी दिखाती है कि गिरते बाजार में भी PSU शेयरों में भरोसा बना हुआ है।
Kotak Mahindra Bank: बैंकिंग सेक्टर की मजबूती
कोटक बैंक का शेयर 0.80% चढ़कर ₹430.30 पर पहुंच गया। प्राइवेट बैंकिंग शेयरों में चुनिंदा खरीदारी देखने को मिल रही है। निवेशक मजबूत बैलेंस शीट और स्टेबल ग्रोथ की उम्मीद में इस स्टॉक पर दांव लगा रहे हैं।
HUL Share Price: FMCG सेफ हेवन बना
हिंदुस्तान यूनिलिवर का शेयर 0.66% की बढ़त के साथ ₹2,429.90 पर कारोबार कर रहा है। कमजोर बाजार में FMCG शेयरों को सेफ विकल्प माना जाता है, जिसका फायदा HUL को मिला।
HDFC Life: इंश्योरेंस शेयरों में हल्की तेजी
HDFC लाइफ का शेयर 0.45% चढ़कर ₹740.15 पर पहुंच गया। लॉन्ग टर्म के निवेशक इंश्योरेंस सेक्टर को लेकर पॉजिटिव नजर आ रहे हैं, खासकर गिरावट के दौरान।
Dr Reddy’s Labs: फार्मा शेयरों में स्थिर खरीदारी
डॉ. रेड्डी का शेयर 0.39% की तेजी के साथ ₹1,171.80 पर ट्रेड कर रहा है। फार्मा सेक्टर में डिफेंसिव नेचर के चलते निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है।
BEL Share Price: डिफेंस स्टॉक में मजबूत वॉल्यूम
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) का शेयर 0.34% ऊपर ₹414.20 पर है। भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ आई यह तेजी बताती है कि डिफेंस सेक्टर में लॉन्ग-टर्म भरोसा कायम है।
Tata Consumer Products: सीमित लेकिन स्थिर बढ़त
टाटा कंज्यूमर का शेयर 0.23% की तेजी के साथ ₹1,182.90 पर कारोबार कर रहा है। FMCG स्पेस में स्थिर ग्रोथ वाले शेयरों में इसे गिना जाता है।
SBI Share Price: सरकारी बैंक में हल्की मजबूती
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 0.19% चढ़कर ₹1,040.40 पर ट्रेड कर रहा है। PSU बैंकिंग शेयरों में आज हल्की खरीदारी देखने को मिली।
UltraTech Cement: सीमेंट सेक्टर का सहारा
अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 0.17% ऊपर ₹12,318 पर पहुंचा। इंफ्रास्ट्रक्चर और सीमेंट शेयरों में सीमित लेकिन पॉजिटिव मूवमेंट देखा गया।
Adani Ports: सीमित बढ़त के साथ टॉप 10 में शामिल
अडानी पोर्ट्स का शेयर 0.09% की तेजी के साथ ₹1,404.20 पर कारोबार कर रहा है। कमजोर बाजार में भी स्टॉक ने हरे निशान में जगह बनाए रखी।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यहां दिए गए डेटा nseindia.com के सुबह 10.30 बजे के अपडेट्स हैं। इसमें दिए गए शेयरों, निफ्टी-50 गेनर्स, मार्केट एनालिसिस या डेटा किसी भी प्रकार का इनवेस्टमेंट एडवाइस नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या रजिस्टर्ड इनवेस्टमेंट प्रोफेशनल से सलाह जरूर लें।
अर्थव्यवस्था, बजट, स्टार्टअप्स, उद्योग जगत और शेयर मार्केट अपडेट्स के लिए Business News in Hindi पढ़ें। निवेश सलाह, बैंकिंग अपडेट्स और गोल्ड-सिल्वर रेट्स समेत पर्सनल फाइनेंस की जानकारी Money News in Hindi सेक्शन में पाएं। वित्तीय दुनिया की स्पष्ट और उपयोगी जानकारी — Asianet News Hindi पर।

