सार

अब जल्द ही सड़कों पर मॉडर्न रेहड़ी दिखाई पड़ेगी। कॉमर्स और उद्योग मंत्रालय (Ministry of Commerce and Industry) ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (NID) अहमदाबाद के सहयोग से एक स्ट्रीट वेंडिंग कार्ट की डिजाइनिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया था।

बिजनेस डेस्क। अब जल्द ही सड़कों पर मॉडर्न रेहड़ी दिखाई पड़ेगी। कॉमर्स और उद्योग मंत्रालय (Ministry of Commerce and Industry) ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (NID) अहमदाबाद के सहयोग से एक स्ट्रीट वेंडिंग कार्ट की डिजाइनिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया था। यह कार्ट यानी रेहड़ी कई खूबियों से लैस होगी। इसे कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के लिहाज से बनवाया गया है। यह एक ऐसी चलती-फिरती दुकान होगी, जिसमें बिकने वाला सामान हाइजीनिक तरीके से रखा जा सकेगा। बता दें कि यह प्रतियोगिता 22 दिसंबर 2020 से 5 फरवरी 2021 तक आयोजित की गई।

प्रतियोगिता का मकसद
इस प्रतियोगिता का मकसद नई तरह की और कम लागत वाली रेहड़ी के मॉडल्स की डिजाइनिंग थी। इसमें नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (NID) अहमदाबाद के अलावा आंध्र प्रदेश, हरियाणा और मध्‍य प्रदेश के स्टूडेंट्स ने भागीदारी की। इन्होंने आधुनिक सुविधाओं वाली रेहड़ी के तरह-तरह के मॉडल पेश किए।

मॉडर्न रेहड़ी की खासियत
मॉडल्स के चुनाव के बाद यह प्रस्ताव रखा गया है कि इन रेहड़ी को बड़े पैमाने पर स्ट्रीट वेंडर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। ये आधुनिक ठेले महंगे भी नहीं होंगे। स्ट्रीट वेंडर्स को कोविड-19 के इस दौर में ऐसे ठेलों की जरूरत है, जिसमें सामान की अच्छे से पैकेजिंग हो सके। साथ ही डिस्प्ले; बिलिंग और हाइजीन का भी ध्यान रखा जा सके। इन्हें आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाया जा सकता है। ये रेहड़ी फोल्डेबल है। इसके साथ ही उसमें डस्टबिन, सीट, पावर सप्लाई, शेड वगैरह की भी व्यवस्था है। चुनी गई रेहड़ियों को डिजाइन करने में इन सब बातों का ध्यान रखा गया है।

शॉर्टलिस्ट होने वाली रेहड़ियां
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद से प्रतियोगिता में शामिल होने वाली टीमों में से फूड बिजनेस के लिए स्ट्रीट वेंडिंग कार्ट कैटेगरी में स्वन्न नाम की डिजाइन विनर रही। वहीं, सब्जी और फलों के लिए स्ट्रीट वेंडिंग कार्ट कैटेगरी में मंडी नाम की डिजाइन विनर रही। विनर के लिए 40000 रुपए का प्राइज रखा गया, वहीं फर्स्ट रनर अप के लिए 25000 रुपए और सेकंड रनर अप के लिए 15000 रुपए दिए जाएंगे। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, आंध्र प्रदेश की 3 टीम शॉर्टलिस्ट हुईं। ये टीम मुडु, टीम जुगाड़ गाड़ी और टीम ट्रिजबज हैं। इन तीनों टीम को 21000 रुपए का प्राइज मिलेगा। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, असम से ठेला गाड़ी, कार्ट बॉय, एक्स्ट्रा और कार्टवॉक का चुनाव किया गया है। इन सभी टीमों को 15000 रुपए का पुरस्कार मिलेगा। वहीं, हरियाणा और मध्य प्रदेश की टीम को शॉर्टलिस्ट किया जाना अभी बाकी है।