सार

स्वीगी ने एप में 'वाइन शॉप्‍स' की कैटेगरी जोड़ दी है। इसके जरिए झारखंड में शराब की डिलीवरी का ऑर्डर लिया जा रहा है। हालांकि अभी सिर्फ रांची में स्वीगी ने ये सर्विस शुरू की है। 

बिजनेस डेस्क। कोरोना वायरस के बाद लॉकडाउन में कई चीजें बादल गईं। कारोबार की शक्ल भी बादल रही है। फूड डिलीवरी कंपनियां अब फूड पैकेट के अलावा शराब की होम डिलिवरी शुरू कर रही हैं। स्वीगी ने झारखंड में तो शराब की होम सप्लाई शुरू भी कर दिया है। खबर है कि स्वीगी के बाद जोमैटो भी कई शहरों में शराब की होम सप्लाई करेगी। 

स्वीगी ने एप में 'वाइन शॉप्‍स' की कैटेगरी जोड़ दी है। इसके जरिए झारखंड में शराब की डिलीवरी का ऑर्डर लिया जा रहा है। हालांकि अभी सिर्फ रांची में स्वीगी ने ये सर्विस शुरू की है। कंपनी के मुताबिक वह एक हफ्ते में देश के दूसरे शहरों में भी शराब की होम सप्लाई का काम शुरू करेगी। 

जोमैटो भी शुरू करेगी सप्लाई 
उधर जोमैटो ने भी शराब की होम सप्लाई का काम शुरू करेगी। जोमैटो गुरुवार से रांची और कुछ दिनों में झारखंड के दूसरे शहरों में शराब की डिलीवरी करेगी। इस बारे में जोमैटो ने कहा, ''हमें लगता है कि इस तरह (ऑनलाइन ऑर्डर से) लोग ज्‍यादा जिम्‍मेदारी के साथ शराब की खपत करेंगे। होम सप्लाई के जरिए सोशल डिस्‍टेंसिंग के मानकों को भी पूरा किया जा सकेगा।''

बताते चलें कि देशभर में लॉकडाउन के दौरान शराब की बिक्री की अनुमति दे दी गई है। हालांकि शराब की दुकानों के सामने लंबी कतारें देखने को मिलीं। कई जगह शराब की बिक्री बंद करने या होम सप्लाई की मांग उठी। छत्तीसगढ़ में तो सरकार एन शराब की होम सप्लाई शुरू करवा दी। 

कई शहरों में शुरू होगा काम 
भारत में फूड सप्लाई की कंपनियों स्विगी और जोमैटो ने लॉकडाउन में शराब की होम डिलिवरी करने की पेशकश की। कंपनियों की इस पेशकश पर फिलहाल झारखंड सरकार ने स्वीगी और जोमैटो को होम डिलीवरी की मंजूरी दी है। खबरों की मानें तो कई देश के अन्य शहरों में भी दोनों कंपनियां शराब की होम डिलिवरी की अनुमति पाने की ओर हैं। 

(प्रतीकात्मक फोटो)