सार

आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का जून तिमाही में साल दर साल के आधार पर मुनाफा 10 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी का मुनाफा इस बार 8,131 करोड़ रुपए रहा है। 

नई दिल्ली. आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का जून तिमाही में साल दर साल के आधार पर मुनाफा 10 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी का मुनाफा इस बार 8,131 करोड़ रुपए रहा है। पिछले साल कंपनी का मुनाफा 7,340 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था। मंगलवार को कंपनी ने यह जानकारी दी।

कंपनी की आय साल दर साल के आधार पर 11.4 फीसदी बढ़कर 38,172 रुपए रही है। कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन में 24.2 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई है। जबकि मार्च में ये आंकड़ा 25.1 फिसदी रहा था। जून तिमाही में 21.3 फीसदी रहा था। कंपनी के बोर्ड ने प्रति शेयर पांच रुपये का अंतरिम लाभ का अंश देने की घोषणा की है। 

क्या है कहते हैं कंपनी के सीईओ 

कंपनी के सीईओ और एमडी राजेश गोपीनाथन ने कहा है, ' नए फाइनेंशियल ईयर की हमने शुरूआत की है। हम देख रहे हैं कि ग्राहक अपने ग्रोथ और ट्रांसफॉर्मेशन इनिशिएटिव पर लगातार खर्च कर रहे हैं। जो इस तिमाही में हमारे ऑर्डर बुक और डील के रूप में नजर आ रहा है।'