सार
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की संपत्ति घट गई है। टेस्ला के शेयरों में गिरावट के कारण वे 200 अरब डॉलर क्लब से बाहर हो गए हैं। शेयर बाजार के जानकार बता रहे हैं कि ट्विटर समझौता भी संपत्ति में गिरावट का कारण हो सकता है।
नई दिल्लीः टेस्ला (Tesla) और स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क 200 अरब डॉलर के क्लब से बाहर (Elon Musk) हो गए हैं। मंगलवार को टेस्ला के शेयर की कीमत में 7 फीसदी की गिरावट आ गई थी। उसके बाद एलन मस्क की संपत्ति 200 अरब डॉलर से नीचे गिर गई। टेस्ला के शेयरों में गिरावट के कारण मस्क की कुल संपत्ति 5.40 फीसदी घटकर 192.7 बिलियन डॉलर हो गई है। हालांकि एलन मस्क ब्लूमबर्ग अरबपति सूचकांक की सूची में अभी भी सबसे ऊपर बने हए हैं। अमेजन के जेफ बेजोस 127.80 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
टेस्ला ने की थी बाजार में वापसी
मार्च 2022 में आखिरी बार एलन मस्क की संपत्ति 200 अरब डॉलर के नीचे आ गई थी। हालांकि, टेस्ला के सीईओ ने उसके बाद बाजार में जोरदार वापसी के बाद अपने नुकसान की भरपाई की। इससे 4 अप्रैल 2022 को एलन मस्क की कुल संपत्ति 288 बिलियन डॉलर तक बढ़ गई थी। इसी दिन उन्होंने ट्विटर को खरीदने का ऐलान किया था। उन्होंने ट्विटर में 9 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली। हालांकि, कुछ दिनों बाद टेस्ला के सईओ ने एक अधिग्रहण बोली शुरू की और अंततः बोर्ड की मंजूरी हासिल कर ली।
ट्विटर डील के बीच आयी शेयरों में गिरावट
उसके कुछ दिन बाद ट्विटर के टेक ओवर और फिर बोर्ड से अनुमति के मिलने के बीच कई नए सवालों के खड़े होने से दोनों कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। एलन मस्क की तरफ से स्पष्ट कर दिया गया था कि तब तक यह डील पूरी नहीं होगी जबतक ट्विटर की तरफ से यह बता नहीं दिया जाता कि उसके प्लेटफॉर्म पर कितने फेक अकाउंट हैं। वहीं, अगर ट्विटर की कमान एलन मस्क के हाथों में जाती है तो उसपर कई बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। साथ ही कई प्रतिबंधित अकाउंट का संचालन फिर से शुरू किया जा सकता है।