सार

रेनॉल्ट क्विड (Renault Kwid) के नए मॉडल पर चार साल की वारंटी मिल रही है (2 साल या 50000 किलोमीटर की मैन्युफेक्चरर वारंटी + 2 साल या 50 000 किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी)

नई दिल्ली. अगर आप कम बजट में कार खरीदना चाहते हैं तो ये सस्ती कार सिर्फ आपके लिए ही बनी है।  रेनॉल्ट क्विड ( Renault Kwid) भारत की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है। कीमत इसे आम लोगों के बीच खास बनाती है। इस कार की शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये से भी कम है। साथ ही इस पर हमेशा एक से बढ़कर एक शानदार ऑफर भी रहते ही हैं।

हाल ही में रेनॉल्ट (Renault) ने अपनी क्विड (Kwid) का फेसलिफ्ट वर्जन भारत में लॉन्च किया था, जिसमें पहले के मुकाबले कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसमें कई नए सेफ्टी फीचर्स भी शामिल हैं। आप रेनॉल्ट क्विड या रेनॉल्ट क्विड फेसलिफ्ट( Facelift) खरीद सकते हैं क्योंकि कंपनी की तरफ से इन कारों पर कई हजारों रुपये का का डिस्काउंट ऑफर भी दिया जाता है। बस एक बार कार खरीदने से पहले आपको ऑफर्स की सही जानकारी लेनी होगी।

30 नवंबर तक इन ऑफर्स का उठा सकते हैं फायदा

- हाल ही में रेनॉल्ट क्विड (Renault Kwid)के पुराने मॉडल के स्टॉक पर 50,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।

-रेनॉल्ट क्विड (Renault Kwid) के नए मॉडल पर चार साल की वारंटी मिल रही है (2 साल या 50000 किलोमीटर की मैन्युफेक्चरर वारंटी + 2 साल या 50 000 किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी)

- इसके नए मॉडल पर 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस या 5,000 रुपये का कैश डिस्काउंट भी मिल रहा है। इसके अलावा कॉर्पोरेट कर्मचारी इस कार पर 2,000 रुपये की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं। यह ऑफर 30 नंवबर तक लागू है।

कैसी है 2019 की रेनॉल्ट क्विड

रेनॉल्ट क्विड फेसलिफ्ट मॉडल 0.8-लीटर और 1.0 लीटर इंजन में उपलब्ध है। इसका 0.8-लीटर इंजन 54 bhp की पावर और 72 Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं, 1.0 लीटर इंजन 67 bhp की पावर और 91 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस हैं। वहीं, 1.0 लीटर इंजन में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड मिलता है। इसका रियर लुक पुरानी Kwid जैसा ही है। हालांकि, इसके फ्रंट में कंपनी के कई बड़े बदलाव किए हैं।

रेनॉल्ट क्विड फेसलिफ्ट की कीमत

2019 रेनॉल्ट क्विड फेसलिफ्ट की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.83 लाख रुपये रखी है, जो इसके टॉप-एंड वेरिएंट पर 4.84 लाख रुपये तक कीमत। एक्स शो रूम कीमतें अलग-अलग शहरों में अलग-अलग हो सकती हैं।