सार

दुनिया भर की व्यापारिक और वित्तीय जानकारी देने वाली कंपनी ब्लूमबर्ग ने हाल ही में एक लिस्ट जारी की है, जिसमें दुनिया भर के सबसे अमीर 25 परिवारों को शामिल किया गया है। इस लिस्ट में सबसे टॉप पर वॉलमार्ट की ओनर वॉल्टन फैमिली है। 

नई दिल्ली। अमेरिकी कंपनी अमेजॉन के मालिक जेफ बेजोस को दुनिया का सबसे अमीर शख्स माना जाता था। वर्ष 2019 में अब तक उनकी नेटवर्थ 11, 120 करोड़ डॉलर रही है। वहीं, भारत के सबसे अमीर व्यक्ति रिलांयस कंपनी के मालिक भी दुनिया के सबसे धन 25 लोगों की लिस्ट में शामिल हैं, लेकिन ब्लूमबर्ग ने हाल ही में दुनिया के सबसे धनी जिन 25 लोगों की लिस्ट जारी की है, उसके अनुसार वॉलमार्ट परिवार कमाई में सबसे आगे है। इस लिस्ट के अनुसार, वॉलमार्ट के मालिक वॉल्टन की फैमिली दुनिया भर में सबसे ज्यादा अमीर है। 

कितनी है कमाई
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका की मल्टीनेशनल रिटेल कंपनी वॉलमार्ट की कमाई रोज 7 अरब,12 करोड़ रुपए है। इसकी एक घंटे की कमाई करीब 28 करोड़, 46 लाख रुपए और एक मिनट की कमाई लगभग 50 लाख रुपए है। 

दूसरे स्थान पर कौन है लिस्ट में
कमाई के मामले में दूसरे स्थान पर अमेरिका ही कंपनी मार्स है, जो चॉकलेट बनाती है। 106 साल पुरानी इस कंपनी के मालिक मार्स फैमिली का स्थान पहले अमेरिका के धनी परिवारों में तीसरे नंबर पर था, पर ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के हालिया रिपोर्ट के अनुसार अब यह दुनिया में दूसरे स्थान पर आ गई है। 

मुकेश अंबानी 13वें नंबर पर
भारतीय कंपनी रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी इस लिस्ट में 13वें नंबर पर हैं, यानी वे दुनिया के 13वें सबसे धनी लोगों में शुमार हैं। मुकेश अंबानी की साल 2019 में नेटवर्थ 5,010 करोड़ डॉलर बताई गई है।